बिना कारण सड़कों पर घुमने वाले वाहन चालकों की मोटरसाइकिल जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 02, 2020
- 591 views
भिवंडी।। कोरोना वायरस महामारी का दुष्प्रभाव प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं. इस महामारी को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने पूरे देश को लाक डाउन कर धारा 144 लगा रखा हैं. किन्तु भिवंडी शहर के सड़कों पर मोखाट घुमने वालें दो पहिया वाहन चालकों ने इस कायदा का जम कर उल्लंघन कर रहे है.जिसको देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने सभी नाकाबंदी पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किया हैं कि बिना कारण घुमने वाले दो पहिया तथा चार पहिया वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी गाडियां जब्त कर लें ।
भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें के निदेशानुसार भोईवाडा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणराव कर्पे के नेतृत्व में धामणकर नाका पर लगा नाकाबंदी पर उपस्थित पुलिस कर्मचारियों ने बिना कारण घुमने वाले दो पहिया वाहन चालकों की 15 मोटरसाइकिलें जब्त किया गया हैं इस कार्रवाई से बिना कारण घुमने वाले वाहन चालकों में हडकंप मचा हुआ हैं ।
रिपोर्टर