मनपा कर्मचारी को कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए व परिवार के एक सदस्य को नौकरी --- महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल.
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 04, 2020
- 682 views
भिवंडी।। देश कोरोना वायरस के महामारी से लड़ रहा हैं. शासन ने प्रत्येक शहर , गांव , कस्बा को लाक डाउन कर धारा 188 लगा रखा गया है. शहर ,गांव में जंतु नाशक दवाईयां का छिड़काव किया जा रहा हैं.नागरिकों को अपने घरों में रहने के लिए शासन व प्रशासन द्वारा एडवाजरी जारी किया गया हैं. पुलिस प्रशासन के सहयोग से मजदूरों ,गरीबों में शहर के दानशूर व्यक्तियों द्वारा हर नुक्कड़ पर भोजन व राशन का वितरण किया जा रहा हैं. इस संकट काल में भिवंडी मनपा के कर्मचारी अधिकारी दृढ़ता के साथ काम पर लगे हुए है.वही पर भिवंडी मनपा महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल ने एक विशेष बैठक बुलाकर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इस संकट काल में काम करें कर्मचारी या अधिकारी को कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्यु होने पर उनके परिजनो को 10 लाख रुपये का आर्थिक मदत व परिवार के एक सदस्य को भिवंडी मनपा में नौकरी देने व दिव्यांग व्यक्तियों को 2000 हजार रुपये का आर्थिक मदत देने का ऐलान भिवंडी मनपा महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल ने किया हैं गौरतलब हो भिवंडी मनपा प्रशासन देश में ऐसी सबसे पहली महानगर पालिका हैं जो अपने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ने के लिए इस प्रकार का कदम उठाया हैं जिसके कारण कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा. भिवंडी मनपा प्रशासन क्षेत्र अंर्तगत अभी तक एक भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं पाया गया हैं.वही पर मनपा प्रशासन के कर्मचारी पूरी तरह से 24 घंटे अपने काम को अंजाम दे रहे है.शहर में निरंतर जंतु नाशक दवाईयां का छिड़काव किया जा रहा हैं.मनपा महापौर सौ. प्रतिभा विलास पाटिल के इस निर्णय से कर्मचारियों में निश्चय ही मनोबल बढ़ेगा. इस विशेष बैठक में सौ.प्रतिभा विलास पाटिल , आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर , सभागृह नेता व नगरसेवक विलास पाटिल , गटनेता व नगरसेवक हलीम अंसारी, संजय म्हात्रे , हनुमान चौधरी उपस्थित थें।
रिपोर्टर