कानून को ताक पर विधायक राईस शेख ने बांटा राशन, पुलिस के मौजूदी में लाक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 05, 2020
- 764 views
भिवंडी ।। विश्व सहित देश कोरोना वायरस की लड़ाई से लड़ रहा हैं देश के पंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को लाक डाउन कर रखा हैं लाक डाउन करने का मुख्य मकसद लोगों में सोसल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करना था. 21 दिनों के लाक डाउन में देश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद हैं. घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस लाठियां भांज रही हैं. किन्तु भिवंडी शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन स्थानीय पुलिस के मौजूदगी में सपा विधायक राईस शेख द्वारा किये जाने का मामला प्रकाश में आया हैं इस प्रकरण का सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण स्थानीय पुलिस ने सपा विधायक का बचाव करते हुए आयोजकों पर मामला दर्ज कर लिया हैं.
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी पुर्व विधानसभा के विधायक राईस शेख गरीबों व मजदूरों के बीच राशन का वितरण का कार्यक्रम तैय्यब मस्जिद, खडुपाडा में किया था. इस कार्यक्रम में लगभग तीन हजार लोगों का राशन वितरण किया गया था.किन्तु भारी मात्रा में लोगो की उपस्थिति होने के कारण स्थानीय शांतिनगर पुलिस भी उक्त जगह पर पहुँची. किन्तु कार्रवाई करने के बजाय उक्त कार्यक्रम में शामिल हो गयी हैं. स्थानिकों ने इसकी शिकायत भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे से की.घटना स्थल पर पहुँचे भिवंडी सहायक पुलिस उपायुक्त (पूर्व विभाग) नितिन कौसडीकर ने इस कार्यक्रम को बंद करवाया. वही पर शांतिनगर पुलिस ने इस कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.
भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में भारी मात्रा में भीड़ एकत्रित थी. इसके साथ ही किसी ने मास्क नहीं पहना था. वही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था. जिसपर इस कार्यक्रम के आयोजक करने वाले जुबेर शोहेब शेख,रियाज मुकीमद्दीन आजमी , आमान नबीब पठान ,आफताब मासिद इरशाद अंसारी, अमीरुल हसन सिद्दीकी , इस्माइल रंगरेज व इतर 10 से 15 लोगो के खिलाफ कलम 188,269,270 सह कोविड 19,उपाय योजना नियम 2020 के कलम 11, सह साथीरोग प्रतिबंधक कायदा के कलम 2,3,4 प्रमाणे शांतिनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं. जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है. सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजक स्वयं स्थानीय विधायक राईस शेख ने किया था किन्तु स्थानीय पुलिस ने विधायक पर मामला दर्ज नही करते हुए कार्यक्रम के आयोजकों पर मामला दर्ज किया हैं.
भिवंडी पुर्व विधानसभा से विधायक राईस शेख ने शिवसेना विधायक रुपेश म्हात्रे को हराकर इस सीट पर विजय प्राप्त की थी.वही पर वर्तमान में राईस शेख मुंबई महानगर पालिका के सपा पार्टी के भायखला क्षेत्र से नगरसेवक भी हैं इसके साथ ही मुंबई महानगर पालिका में सपा पार्टी के गटनेता भी हैं.मुंबई शहर में कोरोना वायरस ने कहर मचा कर रखा हुआ हैं ,भायखला तथा मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित काई मरीज पाये गये हैं. जिसके कारण शासन ने इन दोनों क्षेत्रों को पूरी तरह से तीन दिनों तक लाक डाउन कर रखा हैं. भिवंडी में अनाज के वितरण में अगर कोरोना वायरस फैला तो दिल्ली के तबलीगी जमात से ज्यादा भिवंडी शहर में मरीज पाये जायेगें इस प्रकार का भय शहर वासियो में व्याप्त हैं ।
रिपोर्टर