
कोरोना के खिलाफ एकजुट देश, पीएम की अपील पर भिवंडी के हर समाज के लोगो ने जलाये दीये
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 06, 2020
- 506 views
भिवंडी।। कोरोना वायरस संकट से निपटने में राष्ट्र के ''सामूहिक संकल्प एवं एकजुटता'' को प्रदर्शित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक करोड़ों देशवासियों ने अपने घरों की बत्तियां बुझा दीं और दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई। इसी तरह भिवंडी शहर में भी रविवार रात नौ बजते ही ज्यादातर घरों में बत्तियां बुझा दी गईं और लोगों ने बालकनी में खड़े होकर मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई.कइयों ने दीये और मोमबत्ती भी जलाये. उस दौरान थाली बजाने की आवाज, सीटी और पुलिस वाहन की सायरन भी सुनाई दी. कुछ स्थानों पर हिंदू भक्ति गीत बजाये गये तो कहीं मंत्रोच्चार किया गया. इसी प्रकार भिवंडी भाजपा अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने अपने परिवार के दीप जलाऐ.वही भिवंडी शहर के प्रसिद्ध समाजिक कार्यकर्ता तुफैल फारुकी ने दीप जलाये उन्होंने कहा कि "जलाओ दीये पर ध्यान रहे इतना,अंधेरा धरा परा कहीं रह ना जाये " ना सिर्फ हिंदू या सिर्फ मुसलमान ना कोई विरोधी और ना कोई समर्थक. देश का हर नागरिक अपने प्रधानमंत्री की गुज़ारिश पर एकजुट होकर अंधेरे के खिलाफ रौशनी बिखरा देगा. प्रधानमंत्री की इल्तिज़ा का मुस्लिम समाज पालन नहीं करता है ये धारणा फेल होनी चाहिए .रविवार पांच अप्रैल रात नौ बजे नौ मिनट तक चरागा होगा. इस राष्ट्रीय अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लिए मुस्लिम समाज में काफी उत्साह होना है. जिसकी खास वजह है. पहली बात ये कि चरागा करने या मोमबत्ती जलाने के महत्त्व पर मुसलमानों का पक्का अक़ीदा (विश्वास) है. ज्यादातर त्योहारों और नज्र-ओ-नियाज में चरागा का महत्व है. सलामती की दुआ के लिए शमा जलाकर खुदा से दुआ मांगने की पुरानी परंपरा है. ख़ासकर शिया मुसलमानो़ में ज्यादातर मौको पर शमा (मोमबत्ती) रौशन की जाती है। कोरोना वायरस के खतरों के अंधेयों को मिटाने के लिए देश ने रविवार रात बारह बजे अंधेरा करके दीया, मोमबत्ती, टार्च या मोबाइल फ्लैश चमकाने का जो फैसला किया है, उसे लेकर देश के कई शहरों के मुसलमानों में काफी उत्साह है. वजह ये है कि रविवार पांच मार्च के दिन ही मुसलमानो़ के रसूल मोहम्मद साहब के नाती ईमाम हुसैन के बेटे हजरत अली अकबर का जन्मदिन भी है.इस लिये हमें खुश होकर पंत प्रधान के आदेशानुसार ही कार्य करना चाहिए जिसके कारण सामजिक एकता बने रहेगी.
रिपोर्टर