कर्फ्यू पास के आड़ में............

भिवंडी।। कोरोना वायरस के महामारी से भिवंडी शहर अभी तक सुरक्षित हैं.किन्तु कर्फ्यू पास धारक अब सिरदर्द बन चुके हैं.पास धारक बिना कारण पूरे दिन शहर के चौराहे व नुक्कड़ों पर भीड़ लगाकर खड़े रहने का मामला प्रकाश में आया है. गले में लटकता पास होने के कारण पुलिस भी इन्हें कुछ बोलने में असमर्थ नजर आती हैं.  गौरतलब हो भिवंडी पुलिस ने पहले अन्न धान्य व भोजन वितरण तथा गरीब, मजदूरों के मदत हेतु कर्फ्यू पास शहर के स्वयं सेवी संस्थाओं के लिए जारी किया था.किन्तु इसी का फायदा उठा कर कुछ असमाजिक तत्वों ने भी अन्न धान्य वितरण के नाम पर शासन व प्रशासन से कर्फ्यू पास बनवा लिया.जो अब सिरदर्द बना चुका हैं.भिवंडी पुलिस उपायुक्त कार्यालय सहित सभी 6 पुलिस थानों ने लगभग 4988 कर्फ्यू पास स्वयं सेवी संस्थाओं के लिए जारी किया हैं.सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुछ पास धारकों ने कर्फ्यू पास का दुरुपयोग कर रहे थे.जिसकी जानकारी होने पर एक बड़े पुलिस अधिकारी ने कर्फ्यू पास जारी करने पर पाबंदी लगा दिया. पुलिस द्वारा कर्फ्यू पास बंद होने के बाद भिवंडी मनपा के सभी प्रभाग अधिकारी (Assistant Commissioner) ने कर्फ्यू पास बनाना शुरू किया जो लगभग अभी तक 6000 हजार के पार पहुँच चुका हैं.इसके साथ ही शासन के अन्य कार्यालयों ने कर्फ्यू पास जारी किया हैं.भिवंडी तालुका के सीमा से सटे शहर कल्याण ,थाना , मीरा भांयदर , वसई विरार आदि क्षेत्रों में कोरोना वायरस तांडव मचाकर कर रखा हुआ हैं. इसके साथ ही कई क्षेत्रों को रेड जोन घोषित किया जा चुका हैं.कोरोना वायरस से संक्रमित क्षेत्र को डबल लाक यानी की सील कर दिया गया हैं इन्ही क्षेत्रों में वायरस से संक्रमित कई मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी हैं.जिसको देखते हुए भिवंडी पुलिस व मनपा प्रशासन अपने अपने सीमाएँ सील कर दी हैं.मनपा प्रशासन जगह जगह जंतु नाशक दवाईयां का छिड़काव के लिए एक विशाल बेङा तैयार कर शहर के मुख्य रास्तों सहित अन्य रास्तों पर दवाईयां का छिड़काव करवा रही हैं.नागरिकों के सुविधा के लिए कम्युनिटी किचन का व्यवस्था किया हैं.किन्तु कुछ असमाजिक तत्व जो कर्फ्यू पास के आड़ में लोगो के दो पहिया वाहनों में पेट्रोल भरवा कर उनको बिना कारण शहर में घूमने में मदत कर रहे हैं इसके साथ ही स्वयं कर्फ्यू पास धारक सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए गल्ली मोहल्ले के नुक्कड़ॊ पर बिना कारण भीड़ लगाकर खड़े रहते है.इन्ही के कारण से शहर को गंभीर खतरा पैदा हो सकता हैं.ऐसे लोगो को चिन्हित कर कार्रवाई करने की‌ मांग उठने लगी हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट