भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा जंतुनाशक दवाईयां के छिड़काव में लापरवाही

भिवंडी ।। कोरोना वायरस के बढ़ते  दुष्प्रभाव के कारण सरकार ने पूरे देश को ताला बंदी कर रखा हैं वही पर इस वायरस के रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने सभी महानगर पालिका, नगर पालिका, नगर परिषद व ग्राम पंचायतों को सख्त निर्देश जारी किया हैं कि वह अपने अपने क्षेत्रों में जंतुनाशक दवाईयां का छिड़काव करें इसके साथ ही स्वच्छता की विशेष टीम बनाकर नगर को स्वच्छ रखें.किन्तु भिवंडी मनपा प्रशासन ने राज्य सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए शहर से कचरा उठाने व जंतु नाशक दवाईयां के छिड़काव में लापरवाही बरत रहा हैं. जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया हैं.नगर की स्वच्छता व सफाई नहीं होने के कारण आरोग्य समिति सभापति मुक्तार मोहम्मद अली खान ने मनपा आयुक्त डाॅ.प्रवीण आष्टीकर मुलाकात कर शिकायत दर्ज करवाया था. वही पर नगर की सफाई व जंतु नाशक दवाईयां के छिड़काव नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त भी किया था ।
     
कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव व लाक डाउन होने के कारण लगभग 15 दिनों से कर्मचारी काम पर नहीं हैं.वही पर मनपा प्रशासन का कामकाज ठप्प पड़ा हुआ हैं.इसके साथ ही नगर के सभी उद्योग धंधे, व्यापार भी बंद हैं. भिवंडी मनपा आयुक्त ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए स्वच्छता आरोग्य विभाग अधिकारी व कर्मचारी को विभिन्न प्रभागों के कचरा कुंडी में जमा कचरा को कचरा घंटा गाडियां द्वारा उठवाने का आदेश दिया हैं.इसके साथ नगर के हर गल्ली, नुक्कड़ तथा कचरा जमा होने वाले स्थानों पर विशेष जंतु नाशक दवाईयां का छिड़काव करने के लिए भी कहा है. किन्तु नगर की सफाई व स्वच्छता में मनपा प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरतने के कारण शहर में अनेक बीमारियाँ फैलने की आशंका व्यक्त हैं. वही पर कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव प्रतिदिन बढ़ रहा है.इसके रोकथाम के लिए जंतुनाशक दवाईयां का छिड़काव करना अत्यंत आवश्यक हैं. किन्तु लापरवाही बनी भिवंडी मनपा प्रशासन के कारण लाखों लोगों के जीवन के साथ धोका निर्माण हो सकता हैं जिसके कारण स्थानीय व जागरुक नागरिकों द्वारा मनपा प्रशासन के अधिकारियों तथा हो रहे कार्यों में लापरवाही पर अंकुश लगाने के लिए राज्य के मुख्य मंत्री से मांग किया हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट