मुंबई के 53 पत्रकारों को कोरोना संक्रमित पाए जाने से भिवंडी के पत्रकारों में हड़कंप

भिवंडी।। वैश्विक महामारी कोरोना नें समूचे देश में हाहाकार मचा दिया है.सड़कों, हॉट स्पॉट परिसर में जाकर प्रत्यक्ष खबरों का संकलन कर रहे पत्रकार भी कोरोना महामारी की चपेट में आना शुरू हो गए हैं.मुंबई में 53 पत्रकारों को कोरोना संक्रमित पाया गया है.पत्रकारों के संक्रमित होने से भिवंडी में कार्यरत तमाम पत्रकारों में हड़कंप मच गया है गौरतलब हो कि, कोरोना संक्रमित पाए गए पत्रकारों में अधिकांश टीवी,सोशल मीडिया,यूट्यूब पत्रकार हैं.लाक डाउन के दौरान पत्रकार अपनी ड्यूटी बखूबी निभाए जाने में जुटे हैं.पत्रकार सही खबरों के संकलन हेतु प्रत्येक जगहों पर जाकर समाचार संकलन की कोशिश में जुटे रहते हैं.भिवंडी में करीब 150 से अधिक पत्रकार हैं जो टीवी,सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया आदि क्षेत्रों कार्य कर रहे हैं.भिवंडी शहर एवं ग्रामीण में कुल 10 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए और करीब 200 लोगों को कोरंटाइन में रखा गया है.स्वतंत्र  पत्रकार लेखक संस्था ने मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर से पत्रकारों व उनके परिवारों की जीवन सुरक्षा की खातिर शहर के सभी पत्रकारों का स्क्रीनिंग टेस्ट एवम बीमा कराए जाने की अपील की है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट