भिवंडी में कम्युनिटी किचन के नाम पर मजदूरों की भावनाओं से खिलवाड़

भिवंडी।। भिवंडी में मनपा द्वारा चालू किए गए कम्युनिटी किचन से मजदूरों में फैली घोर नाराजगी को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव मु.तारिक फारूकी ने मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर से मांग की है कि, मजदूरों को दोनों वक्त का पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाय. वैश्विक महामारी  संकट की घड़ी में गरीब मजदूरों के स्वास्थ के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ कदापि नहीं किया जाना चाहिए. गौरतलब हो कि,कांग्रेस प्रदेश महासचिव तारिक फारूकी नें मनपा प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गम्भीर तंज कसते हुए कहा कि, कम्युनिटी किचन के नाम पर मनपा ने कई जगह अपना बैनर तो लगा दिया है लेकिन उक्त ठिकानों पर अभी तक कोई भी किचन पूरी तरह से तैयार नहीं किया गया है.मनपा प्रशासन द्वारा भोजन के नाम पर घटिया क्वालिटी का खाना  देकर गरीब मेहनतकश मजदूरों की भावनाओं के साथ खुला खिलवाड़ और उनका अपमान किया जा रहा है जो बेहद पीड़ादायक है

बैनर से नाराज सामाजिक संस्थाएं

कांग्रेस प्रदेश महासचिव फारूकी का आरोप है कि,भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा कम्युनिटी किचन का बैनर लगाए जाने के पूर्व कई सामाजिक, स्वयंसेवी संस्थाएं गरीब मजदूरों को रोजाना खाना खिला रही थी लेकिन अब वह मजदूरों को खाना खिलाने से कतरा रही है.कई संस्थाओं का कहना है कि, लॉकडाउन शुरू होने से आज तक बिना किसी सरकारी मदद के वह लोग खाना खिला रहे थे, मगर आज उन्हें किसी भी तरह से सरकारी मदद तो नहीं मिल रही है बल्कि मनपा अपना बैनर लगाकर खुद ही अपनी पीठ थपथपा कर सारा क्रेडिट ले रही है जो बेहद शर्मनाक है.उक्त संदर्भ में फारूकी ने भिवंडी प्रान्त अधिकारी मोहन नलदकर से संपर्क कर अवगत कराते हुए मेहनतकश गरीबों को 2 वक्त भोजन मुहैया कराए जाने की अपील की है.


भोजन की क्वालिटी बेहद घटिया

 कांग्रेस महासचिव तारिक फारुकी ने मनपा कम्युनिटी किचन व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, कुछ जगहों पर मनपा भोजन दे रही हैं लेकिन वह खाने योग्य नही है.घटिया क्वालिटी का भोजन देकर मनपा गरीब मजदूरों  के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करती नजर आ रही है.मनपा द्वारा खोले गए कम्युनिटी किचनों पर स्थानीय नगरसेवकों का  कब्जा होने से जहां ठीक से गरीब मजदूरों को खाना नसीब नही हो रहा है वहीं कम्युनिटी किचन में आ रहा राशन सामाग्री भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है.कांग्रेस प्रदेश महासचिव तारिक फारूकी ने मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर से निवेदन किया है कि, गरीब मजदूरों को दो समय का अच्छा भोजन मुहैया कराए जाना बेहद जरूरी है अन्यथा मजदूरों में आक्रोश पनप सकता है जिसकी जिम्मेदारी मनपा प्रशासन की होगी.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट