
भिवंडी में कम्युनिटी किचन के नाम पर मजदूरों की भावनाओं से खिलवाड़
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 21, 2020
- 788 views
भिवंडी।। भिवंडी में मनपा द्वारा चालू किए गए कम्युनिटी किचन से मजदूरों में फैली घोर नाराजगी को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव मु.तारिक फारूकी ने मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर से मांग की है कि, मजदूरों को दोनों वक्त का पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जाय. वैश्विक महामारी संकट की घड़ी में गरीब मजदूरों के स्वास्थ के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ कदापि नहीं किया जाना चाहिए. गौरतलब हो कि,कांग्रेस प्रदेश महासचिव तारिक फारूकी नें मनपा प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गम्भीर तंज कसते हुए कहा कि, कम्युनिटी किचन के नाम पर मनपा ने कई जगह अपना बैनर तो लगा दिया है लेकिन उक्त ठिकानों पर अभी तक कोई भी किचन पूरी तरह से तैयार नहीं किया गया है.मनपा प्रशासन द्वारा भोजन के नाम पर घटिया क्वालिटी का खाना देकर गरीब मेहनतकश मजदूरों की भावनाओं के साथ खुला खिलवाड़ और उनका अपमान किया जा रहा है जो बेहद पीड़ादायक है
रिपोर्टर