
भिवंडी टू पटना विशेष श्रमिक ट्रेन 1200 मजदूरों को लेकर रवाना
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 06, 2020
- 587 views
भिवंडी।। भिवंडी पावरलूम उद्योग नगरी में सबसे ज्यादा मजदूरों की संख्या बिहार राज्य की होती हैं. कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण पावरलूम उद्योग पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ हैं. जिसके कारण उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उड़ीसा आदि राज्यों के लाखों मजदूर फंसे पड़े हैं.जिसमें आज बुधवार,1200 मजदूरों को लेकर विशेष श्रमिक ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई हैं ।
गौरतलब हो गत दिनों गोरखपुर उत्तर प्रदेश 1104 तथा जयपुर राजस्थान के लिए 1211 मजदूरों को जिला प्रशासन ने विशेष ट्रेन उपलब्ध करवाकर भेज चुका हैं. इसी क्रम में आज बुधवार दोपहर लगभग 4 बजे भिवंडी टू पटना के लिए एक विशेष श्रमिक ट्रेन रवाना की गयी जिसमें 1200 मजदूर सवार थें। इस अवसर पर भिवंडी रोड़ रेल्वे स्टेशन पर भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे, भिवंडी प्रांत अधिकारी डाॅ.मोहन नलंदकर, तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़, रेल्वे अधिकारी व महसूल विभाग के अधिकारियों ने श्रमिकों को ताली बजाकर यात्रा की शुभकामनाएँ दी. इसके साथ ही यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा भोजन ,पानी,बिस्कुट, मास्क, तथा साबुन भी वितरित किया गया ।
725 रुपये प्रत्येक मजदूरों से किराया वसूला गया:
केंद्रीय रेल मंत्रालय ने कहा है कि इस आपदा काल में मजदूरों का किराया 85 प्रतिशत रेल मंत्रालय और 15 प्रतिशत संबंधित राज्यों द्वारा वाहन किया जाएगा, प्रवासी श्रमिकों ने बताया कि भिवंडी से बिहार पटना के लिए विशेष ट्रेन में यात्रा करने वाले श्रमिकों से 725 रुपये किराया लिया है।
रिपोर्टर