बिना परमीशन ट्रक तथा ऑटो रिक्शा में प्रवासी बैठाने के कारण 05 चालको के खिलाफ कोनगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

भिवंडी।। लाॅक डाउन का 4 था चरण चालू है.जो 31मई को समाप्त होगा.जिसके देखते हुए मजदूर शहर तथा ग्रामीण परिसर से  पलायन कर रहे है.हाइवे पर ट्रक चालक इनसे किराया के रुप में मोटी रकम वसूल रहे हैं.वही पर कुछ रिक्शा चालक भी लाॅक डाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर अपनी रिक्शा दौड़ते देखे जा सकतेहै. ऐसे कृत्य करने वाले 05 लोगो के खिलाफ कोन गांव पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं.मिली जानकारी के अनुसार कोन गाँव पुलिस क्षेत्र अंर्तगत मोहम्मद इरफान इलियाज खान (३२) शाहरुख वली मोहम्मद खान (22) मोबिन हनीफ खान (25)सलमान हुसैन शेख (20) तथा एक अन्य ऑटो चालक अपने ऑटो तथा ट्रक में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए प्रवासी बैठा कर बिभिन्न स्थानों पर जाते हुए मिले.पुलिस सिपाही राजाराम प्रकाश दिघोले के शिकायत पर कोन पुलिस ने पाँचो चालकों के खिलाफ भादंवि के कलम 269,279,188,34 व मोटर वाहन कायदा कलम 66,192 सहित राष्ट्रीय आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम 2005 के कलम 51(ब) प्रमाणे फौजदारी मामला दर्ज किया हैं जिसकी जांच पुलिस हवलदार ठोके कर रहे है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट