भिवंडी में पावरलूम मालिक के साथ मार पीट करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिवंडी । निजामपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत काटई स्थित रिद्धी - सिद्धी कंपाउंड में सुमित होटल केे पास  एक पावरलूम मालिक को दो लोगों द्वारा मारपीट करने की घटना घटित हुई है।उक्त  मारपीट की घटना के कारण व्यापारियों में भय का   वातावरण व्याप्त है ।उक्त मार पीट  प्रकरण में निजामपूर पुलिस स्टेशन ने मारपीट करने वाले एक को गिरफ्तार  कर लिया है तथा फरार साथीदार को पुलिस तलाश कर रही है ।पावरलूम मालिक मोहम्मद अशरफ  सलामत शेख ( ५१ निवासी. ईदगाह रोड ) का  पावरलूम कारखाना संंचालित है जिसकी  देखरेख करने के लिए गए थेे जिन्हें  मनोज शेेेेलार  अज्ञात कारणवश विवाद करके अशरफ के साथ गाली गलौज करते हुए लात घूसो से मारा ना जिसमेंं उनकेे कान का  परदा फट गया है।इन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया है जहां उपचार शुरु है।उक्त मारपीट प्रकरण में निजामपुर  पुलिस स्टेेेशन ने मनोज शेलार को गिरफ्तार कर लिया है तथा  फरार साथीदार को तलाश कर रही है ।उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस  उपनिरीक्षक डी.टी.भंडे कर रहे हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट