
कार को बचाने में पलटा डीजल टैंकर ड्राइवर घायल
- Hindi Samaachar
- Jun 10, 2020
- 270 views
संवाददाता उत्कर्ष श्रीवास्तव सूरज करौंदी कला
सुल्तानपुर धनपतगंज बाजार में सुबह लगभग 10 बजे डीजल टैंकर व कार में भिड़ंत हो गयी जिससे ट्रक चालक बुरी तरह से घायल हो गया। बताते चलें कि हलियापुर वेलवाई मार्ग धनपतगंज ब्लाक मुख्यालय से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में डीजल आपूर्ति के लिए चल रही डीजल टैंक मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे।संजय नगर की तरफ आ रही थी कि तभी हलियापुर से आ रही तेज रफ्तार कार को बचाने में HR 69 A3376 टैंकर पलट गई। जिससे इटावा निवासी गोविंद ड्राइवर एक्सप्रेस वे धनपतगंज में भयंकर एक्सीडेंट में गम्भीर रूप से घायल हो गया बाजार वासियों ने ड्राइवर को टैंकर से बाहर निकाल धनपतगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया जिसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया। लोगों ने बताया कोरोना के चलते बाजार में भीड़ नही थी ,बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
रिपोर्टर