सैलून चालक के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। शहर में कोरोना नामक वैश्विक महामारी कहर बन कर टूट पड़ा हैं. प्रतिदिन कई दर्जन संक्रमित मरीज मिलने से परिसर में भय का वातावरण बना हुआ हैं. वही पर इस महामारी से अभी तक दर्जनों लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं। केन्द्र व राज्य सरकार ने इस छूआ छूत की बीमारी रोकने के अनेक उपाय योजना शुरू कर रखी हुई हैं। जिसमें सैलून तथा पान पट्टियाँ का बंद रखने का भी समावेश हैं.पुलिस आयुक्त ठाणे व जिला अधिकारी ठाणे ने उक्त दोनों प्रकार के दुकानें बंद रखने के लिए आदेश जारी किया है।

शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत वकील कंपाउड, गायत्रीनगर रोड़ पर स्थित सैलून दुकानदार फिरदोस अंसार मंसूरी ने अपनी दुकान खुली रखी हुई थी.जिसके कारण और बीमारी फैल सकती थी। राउंड पर गये पुलिस सिपाही गोरक्ष विठ्ठल दराडे के शिकायत पर सहायक पुलिस उप निरीक्षक भोईर ने सैलून मालक फिरदोस अंसार मंसूरी (34) के खिलाफ भादंवि के कलम 188,269,सहित आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम 2005 के कलम 51 (ब) प्रामणे मामला दर्ज किया हैं.जिसकी जांच पुलिस नाईक ठाकरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट