उद्धव सरकार को जगाने के लिए मनसे का हार्न बजाकर आंदोलन

भिवंडी।। कोरोना वैश्विक महामारी में राज्य सरकार कुंभकर्णी की नींद सो रही हैं.जिसे जगाने के लिए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने हार्न बजाकर आंदोलन करने हेतु पदाधिकारियो को आदेश दिया था.जिसके कारण भिवंडी तालुका के पडघा क्षेत्र में मनसे कार्यकर्ताओं ने हार्न बजाकर आंदोलन किया ।
       
 गौरतलब हो कोरोना वैश्विक महामारी के कारण रिक्शा ,टेम्पों, ट्रक ,ओला ,उबेर, टेक्सी आदि चालक व मालक भुखमरी के कगार पर खड़े है। किन्तु सरकार ने जानबूझकर कर इनकी मदद नहीं किया. जिसे जागने के लिए मनसे पदाधिकारियो ने गाडियों का हार्न  बजाया.इस अवसर पर मनसे वाहतुक प्रदेश अध्यक्ष संजय नाईक,मनसे प्रदेश उपाध्यक्ष डि.के.म्हात्रे के मार्गदर्शन में मनसे जिल्हाध्यक्ष शैलेश बिडवी ,जिल्हा संघटक रविंद्र विशे, जिल्हा वाहतुक संघटक रोहिदास पाटिल, माथाडी तालुका अध्यक्ष गुरुनाथ मते,वाहतुक भिवंडी उपसंघटक रमेश ठाणगे,मनसे उपाध्यक्ष दयानंद पाटिल आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थें ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट