भिवंडी के चिंचोटी मानकोली सड़क मार्ग खस्ताहाल

भिवंडी।। भिवंडी के चिंचोटी अंजूर फाटा से मानकोली नाका तक सड़क मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील होने के कारण टोल वसूल करने वाले ठेकेदारों द्वारा दुर्लक्ष किया जा रहा हैं.जिसके कारण इस सड़क मार्ग पर चलना जानलेवा साबित हो रहा हैं.  

गौरतलब हो कि राज्य सरकार, सार्वजनिक बांधकाम विभाग द्वारा कोरोना वायरस के दरम्यान किया गया लाॅक डाउन में सभी टोल ठेकेदारों सहित सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों को बारिश पूर्व सड़क मार्ग को दुरुस्ती करने व अधूरे काम को पूरा करने के लिए आदेश जारी किया था.किन्तु लापरवाह टोल वसूल करने वाली सुप्रीम कंपनी ने राज्य शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए बरसात पूर्व सड़कों पर पड़े गड्ढों की मरम्मत नहीं करवाया। जिसके कारण अंजूर फाटा से खारबांव तक सड़क मार्ग पर बड़े गड्ढों का साम्राज्य बन गया हैं.इसके साथ ही वडघर गांव के पास सड़क पूरी से ध्वस्त हो गयी हैं.जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानिको ने इस मार्ग को जल्द मरम्मत करवाने की मांग किया हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट