भिवंडी शहर के नियाज नेशनल स्कूल में वन महोत्सव का आयोजन

भिवंडी। भिवंडी शहर के खंडूपाडा क्षेत्र स्थित संचालित नियाज नेशनल स्कूल में वन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महापौर जावेद दलवी , मनपा आयुक्त मनोहर हिरे  , रिटायर्ड आईएएस अधिकारी श्री त्रिपाठी जी , विधायक अबु आसिम आज़मी,श्रीमती जाहिद आजमी,स्कूल चेयरमैन फरहान आजमी ,श्रीमती आइशा आजमी ,ट्रस्टी फरजीन आजमी,कौसर फ्रूट वाला ,इकबाल फ्रूट वाला, 


स्थायी समिति  सभापति इमरान वली मोहम्मद खान ,पूर्व विधायक एडवोकेट रशीद ताहिर मोमिन, प्रभाग समिती सभापति अरशद अंसारी ,सपा अध्यक्ष शाने रब खान,उपाध्यक्ष अराफात शेख,जुबेर शेख,रियाज आजम समीर सरदार , भिवंडी महिला अध्यक्ष सुग्गी देवी यादव , मुनव्वर शेख ,मोलवी अख्तर,अंसारी शकील, ज़ाकिर मोमिन,फैसल अंसारी,साकिब खान ,शिक्षिका श्रीमती सारिया मोमिन,समन अंसारी,महनूर खान,प्रतीक्षा शेष आदि शिक्षक व शिक्षिकाए ,छात्र छात्राएँ तथा अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित थे ।उक्त वन महोत्सव का शुभारंभ भिवंडी मनपा महापौर जावेद दलवी, मनपा आयुक्त मनोहर हिरे तथा अबू आसिम आजमी ने वृक्षारोपण करके किया ।  स्कूल के बच्चो ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया विशेष रूप से वृक्ष की सुरक्षा व रक्षा सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा।उक्तअवसर पर महापौर जावेद दलवी, मनपा आयुक्त मनोहर हिरे व अबू आसिम आजमी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह आज के समय में वृक्ष की सुरक्षा के बजाए लोग कटाई कर रहे हैं जिससे वृक्षो की संख्या में दिन प्रतिदिन कमी आ रही है  जिसकारण प्रदूषण बढते जा रहा है  पर्यावरण की हानि हो रही है , बरसात में कमी आती है जबकि पर्यावरण  सुरक्षित तो जीवन सुरक्षित है ,इसलिए हमें वृक्षारोपण करते हुए वृक्षो की सुरक्षा व रक्षा के लिए विशेष ध्यान देना चाहिए ।इसीलिए  यह कार्यक्रम आम जनता को जागरूक करने के लिए किया गया है   ।स्कूल की प्रिंसिपल कौसर फ्रूट वाला ने  सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। । 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट