
भिवंडी विशेष लाॅक डाउन का दूसरा दिन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 19, 2020
- 825 views
भिवंडी।। कोरोना नामक वैश्विक महामारी के रोकथाम में नाकाम पालिका प्रशासन अपने गलतियों को सुधारने के लिए 15 दिनों के लिए विशेष लाॅक डाउन करने की घोषणा 16 जून को हुए महासभा के दौरान ऐलान किया। आज विशेष लाॅक डाउन के दूसरे दिन मुख्य बाजार तीन बत्ती की सभी दुकानें बंद रही हैं। वही पर पदमा नगर ,व तीन बत्ती की सब्जी मार्केट भी पूरी तरह से बंद रहा। किन्तु सड़कों पर बिना कारण घुमने वाले आज भी दिखाई पड़े। रिक्शा भी चौराहों पर प्रवासियों को बैठाते दिखें। शुक्रवार होने के कारण पावरलूम बंद रहा।किन्तु पावर उद्योग परिसर में चाय नास्ते के दुकान सहित कुछ बड़े होटल भी आफ शटर खोलकर व्यवसाय करते दिखाई पड़े।
दुकानें, बाजार बंद होने के बाद भी भारी संख्या में नागरिकों ने सड़कों पर बिना कारण घूमने से क्या इस महामारी को रोका जा सकता हैं।इस प्रकार का प्रश्न जागरुक नागरिकों द्वारा उठाया जा रहा हैं। वही विशेष लाॅक डाउन पर अब शहर में सोसल मीडिया पर राजनीति शुरू होने के साथ- साथ यूट्यूब पर चल रहे फर्जी व बोगस न्युज जैसा विडियो भी वायरल हो रहे हैं। इन फर्जी तथा बोगस न्युज जैसा वीडियो वायरल होने के कारण जनता असमंजस हैं।
प्रभाग समिति क्रं.एक का परिसर :
प्रभाग समिति क्रमांक एक के मिल्लतनगर ,नदीनाका,अवचित पाडा व गायत्री नगर अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित हैं.इन्ही क्षेत्रों में प्रत्येक दिन नये नये लोग संक्रमण के शिकार हो रहे है।
जिसके कारण सहायक आयुक्त बालाराम जाधव व बीट निरीक्षक विराज भोईर कंटनमेट जोन घोषित इमारतों को बांस बल्लियां लगाकर बंद करने का काम युद्धस्तर पर शुरु हैं। हालांकि आज शुक्रवार होने के कारण सुबह कुछ दुकानें खुली देखी किन्तु दोपहर बाद बंद दिखी।
प्रभाग समिति क्रं. 02 का परिसर :
प्रभाग समिति क्रं 02 के परिसर में गैबीनगर,शांतिनगर व नवी बस्ती का क्षेत्र कोरोना के हार्ट स्पाॅट बना हुआ हैं। इन्ही क्षेत्रों में सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। सहायक आयुक्त सुनिल भोईर व बीट निरीक्षक अशोक पवार कंटनमेट जोन की इमारतें लगातार सील कर हैं। वही पर नवी बस्ती ,गैबीनगर, शांतिनगर व पाईप लाईन में सब्जी मार्केट लगने के कारण मरीजों के संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा हैं। किन्तु आज सब्जी मार्केट की काफी दुकानें बंद रही।
प्रभाग समिति क्रं 03 का परिसर:
प्रभाग समिति क्रमांक तीन के परिसर कामतघर गांव ,भाग्य नगर, पदमा नगर, अंजूर फाटा परिसर हाॅट स्पाॅट बना हैं। प्रभाग समिति अंर्तगत पदमा नगर ,कामतघर व अंजूर फाटा में सब्जी मार्केट लगती हैं.जिसके कारण लगातार मरीज मिल रहे हैं फिलहाल तीनों सब्जी मार्केट अनिश्चित काल तक सहायक आयुक्त ने बंद करवाया हैं। सहायक सुदाम जाधव व बीट निरीक्षक सुनिल वगल कंटनमेट जोन की इमारतें सील कर रखी हुई हैं।
प्रभाग समिति क्रं. 04 का परिसर :
प्रभाग समिति क्रमांक 04 का परिसर भंडारी कंपाउड ,आजमीनगर, ईदगाह परिसर अत्यंत खतरनाक स्थिति में हैं इन्ही क्षेत्रों में प्रतिदिन नये मरीज मिल रहे हैं। सहायक आयुक्त शमीम अंसारी व बीट निरीक्षक भरत उगडे कंटनमेट जोन की इमारतें व गल्लियां पूरी तरह से सील किये हुए हैं। रोशन बाग ,भंडारी कंपाउड की सब्जी मार्केट पूरी तरह से बंद करवाया गया हैं।
प्रभाग समिति क्रं. 05 का परिसर :
प्रभाग समिति क्रमांक 05 का परिसर के संगम पाडा, कोमल पाडा, म्हाडा कालोनी, निजामपुर क्षेत्रों में प्रतिदिन नये मरीज मिल रहे है। इस परिसर में भिवंडी का मुख्य बाजार भी आता हैं। किन्तु विशेष लाॅक डाउन के कारण पूरा बाजार बंद हैं। इसी के साथ तीन बत्ती सब्जी मार्केट व म्हाडा कालोनी सब्जी मार्केट पूरी तरह से बंद हैं सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे व दशरथ निकम बाजार व सब्जी मार्केट को पूरी तरह से बंद करवाया हैं। वही पर कंटनमेट जोन की इमारतें की सील करवा कर रखी हुई हैं।
भिवंडी शहर में 18 जून को 40 नये मरीज मिलेने अब शहर में कुल
मरीजों की संख्या 727 पर पहुँच चुका हैं। जिसमें कल 33 लोगों की मृत्यु हुई हैं जिसके कारण अब मरने वाले की सख्या 58 पहुँच चुका हैं इसके साथ 397 लोगो का उपचार चल रहा हैं तथा 272 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं।
रिपोर्टर