कोरोना को मात देकर लौटे पुलिस कर्मचारी का शांतिनगर स्टेशन के पुलिसकर्मियों द्वारा भव्य स्वागत

भिवंडी।। कोरोना नामक वैश्विक महामारी शहर में तांडव मचाकर रखा हुआ हैं। वही पर इस महामारी को मात देने का सिलसिला भी जारी हैं। शहर के शांतिनगर पुलिस स्टेशन ठाणे में कार्यरत पुलिस नाईक मार्तंड मालू भेरे (47) निवासी वर्तकनगर ठाणे की कोरोना के लक्षण पाऐ गये थें जिसकी जांच उन्होंने 01जून को करवाया, जिसमें उनका रिपोर्ट पाॅजिटिव पाया गया। पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद ठाणे स्थित सफायर हॉस्पिटल खारेगांव में अपना उपचार शुरू करवाया। 12 जून को उनकी तबियत ठीक होने कारण डाॅक्टरों उन्हें सात दिन तक होम कोरंटाइन रहने का हिदायत देकर छुट्टी दे दी।
 आज 20 जून, कोरोना पर विजय हासिल कर अपने कर्तव्य को निभाने के शांतिनगर पुलिस स्टील में हाजिर हुए। जहां पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसूजा व सभी पुलिसकर्मियों के साथ उपस्थित होकर पुलिस नाईक मार्तंड भेरे का पुष्प वर्षाकर स्वागत किया। वही पर साल पुष्पगुच्छ देकर सत्कार भी किया गया। आगे भी स्वस्थ रहने के लिए ईश्वर से पुलिसकर्मियों ने कामना भी किया हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट