मुंबई महानगर पालिका के सुरक्षा गार्ड की खुले चैंबर में गिरने से भिवंडी में मौत

भिवंडी ।। मुंबई महानगर पालिका पानी आपूर्ति विभाग के सुरक्षा पद पर कार्यरत भिवंडीनिवासी शिवराम बुधाजी भोईर की पानी के खुले चेंबर में गिरने से दर्दनाक मृत्यु हो गयी हैं। बता दें शिवराम भोईर पुडांस ग्रुप ग्राम पंचायत के उप सरपंच शार्मिला भोईर के पति भी थें। तालुका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवंडी स्थित स्वं.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेज दिया हैं.इसके साथ ही मृत्यु कैसे हुई ? इसकी छानबीन कर रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार  येवाई गांव के पांजरापोल स्थित मुंबई महानगर पालिका का जल शुद्धिकरण केन्द्र हैं। जिनकी रखवाली के लिए भिवंडी के पुडांस  गांव, मोहाचा पाडा निवासी शिवराम बुधाजी भोईर (57) जो लगभग 35 वर्षो से सुरक्षा पद पर कार्यरत थें। शनिवार रात ड्यूटी पर होने के कारण कर्तव्य कार्य करते हुए पाईपलाईन के रखवाली के लिए गश्त पर निकले थें.जहां पर उनका पांव फिसल गया.जिसके कारण पांच फीट गहरे एक खुले चेंबर में गिर गये.सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी दर्दनाक मौत हो गयी।
     
इस हादसे की जानकारी सह सुरक्षा गार्ड सचिन महाजन व संजय करभल को दूसरे दिन 3 बजे के बाद मालूम पड़ी.जब वह उसी पाईन लाईन का निरीक्षण करने निकले थे.पानी के टंकी के पास शिवराम भोईर की दो पहिया वाहन खड़ा मिली। साथियों ने भोईर की तलाश शुरू किया। काफी तलाश के बाद शिवराम भोईर का शव पानी के खुले चेंबर में दिखाई पड़ा। तत्काल इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन व परिजनों की दी। घटना स्थल पर पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। हालांकि, दुर्घटना में मृतक शिवराम भोईर की मौत हो गई है या कैसे?  पुलिस ने इस संबंध में एक जांच भी शुरू की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट