विशेष लाॅक डाउन का पाॅच दिन

"15 दिन का विशेष लाॅक डाउन"   'पहले चरण का पांच दिन'

भिवंडी।। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए 16 जून को विशेष महासभा आयोजित कर पालिका प्रशासन ने 18 जून से 03 जुलाई तक कुल 15 दिनों के लिए विशेष लाॅक डाउन का प्रस्ताव पास किया। जिस कारण सोसल मीडिया पर राजनीति गरमाते हुए सड़क पर उतर गयी।        

इस विशेष लाॅक डाउन के पाॅच दिनों में क्या हुआ। इसकी एक विशेष रिपोर्ट आज पाठको के साथ साझा कर रहे हैं।

17 जून को बाजारों में हलचल बढ़ी, लोग 15 दिनों के लिए राशन खरीदते दिखे.वही पर कुल मरीजों का संख्या 687 पर था.जिसमें 25 लोगों की मृत्यु व 192 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके थें.470 लोगों का अस्पतालों में ‌उपचार शुरू तथा 484 लोगों को कोरंटाइन सेंटर में रखा गया था.इसी दिन नदीनाका से सबसे ज्यादा 10 नये मरीज़ मिले थें।

18 जून विशेष लाॅक डाउन का पहला दिन,शहर के दुकानदार पालन करते हुए व्यवसाय बंद रखा.किन्तु इसका फायदा उठाते हुए नागरिक बिना कारण सड़कों पर घूमते रहे.पहले दिन 40 पाॅजिटिव नये मरीज मिलने से मरीज़ो की संख्या 687 से बढ़कर 727 पर पहुँचा.जिसमें 33 लोगों की मृत्यु होने से मौत की संख्या 25 से बढ़ कर 58 पर जा पहुँचा। इसके साथ ही 80 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जिसके कारण ठीक होने की संख्या 192 से बढ़कर 272 पर पहुँचा.वही पर उपचार करवा रहे मरीज़ों की संख्या 490 से घटकर 397 पर पहुँचा.कोरंटाइन सेंटर के आंकड़ा 484 से घटकर 474 पर पहुँचा. पहले दिन कामतघर गांव से सबसे ज्यादा 16 मरीज़ मिले।

19 जून, दूसरे दिन 67 नये मरीज मिलने से कुल मरीजों की संख्या 794 पर पहुँच गया.06 पाॅजिटिव मरीज़ों की मृत्यु होने से मौत का संख्या 64 पर पहुँचा.149 लोगों को अस्पताल से छुट्टी होने से, ठीक होने की संख्या 272 से बढ़कर 421 पर पहुँचा.संक्रमित मरीजों के उपचार की संख्या 397 से घटकर 309 पर पहुँचा.कोरंटाइन सेंटर में मरीज़ों की संख्या 484 से घटकर 474 पर जा पहुँचा.इसी दिन मिल्लतनगर से सबसे ज्यादा 23 व नदीनाका परिसर से 10 नये संक्रमित व्यक्ति मिले थें।

20 जून, विशेष लाॅक डाउन का तीसरा दिन शाम डालते ही पालिका प्रशासन की कमान आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ( A.I.S.) ने संभाल लिया हैं वही आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर को आयुक्त पद से छुट्टी कर दिया गया हैं।
     
शहर में तीसरे दिन 81 नये मरीज मिलने से मरीज़ो की संख्या 875 पर पहुँच गया.02 पाॅजिटिव मरीज़ों की मृत्यु होने से मृत्यु की संख्या 66 पर पहुँचा. 27 संक्रमित मरीज़ों के ठीक होने पर डिस्चार्ज करने से ठीक होने की संख्या 448 पर पहुँच गया.वही उपचार चल रहे मरीजों में 52 लोगों के वृद्धि होने से कुल संख्या 361 पर पहुँचा. कोरंटाइन सेंटर की संख्या में 47 लोगों की वृद्धि होने से संख्या 567 पर पहुँचा। इसके साथ ही पदमानगर 18, मिल्लतनगर 16, कामतघर गांव 11 व नदीनाका परिसर से 10 सबसे ज्यादा मरीज मिले। अन्य इलाकों में मरीजों की संख्या 01 से 09 तक रही।
 
21 जून, विशेष लाॅक डाउन का चौथा दिन 170 नये मरीज़ मिलने के कारण कुल मरीज़ों की संख्या 1045 पर पहुँचा। जिनमें 05 लोगों की मृत्यु होने से मृत्यु की संख्या 71 पर जा पहुँचा। वही पर सिर्फ 02 मरीज़ अस्पताल से डिस्चार्ज होने से ठीक होने की संख्या 450 पहुंचा। इसके साथ ही उपचार लेने वाले में 163 लोगों की वृद्धि होने से संख्या 524 पर पहुँच चुका हैं। कोरंटाइन सेंटर से राहत की खबर मिली हैं।कोरंटाइन किये गये लोगों की संख्या 49 घटने के साथ संख्या 518 रह गयी हैं। नदीनाका 32,अंजुर फाटा 28,कामतघर गांव 21,ईदगाह 19 व पदमानगर 17 मरीज़ों के साथ अन्य जगहों पर 01से 09 संक्रमित मरीज़ मिले। 
 
22 जून, विशेष लाॅक डाउन का पांचवा दिन 72 मरीज मिलने से मरीज़ों की संख्या 1117 पर पहुँचा. जिनमें 03 मरीज़ों की मृत्यु होने से मृत्यु की संख्या 74 पर पहुँच गयी. इसके साथ ही उपचार लेने वाले मरीज़ की ठीक होने पर छुट्टी देने की संख्या कल के संख्या 450 पर बना रहा.आज भी कोरंटाइन सेंटर से राहत की खबर मिली हैं कोरंटाइन किऐ गये लोगों की संख्या में आज भी 03 लोगों की कमी होने से कोरंटाइन सेंटर की संख्या 515 पर जा पहुँची हैं। आज ईदगाह परिसर से 11 मरीज़ मिलने के साथ अन्य जगहों पर 01 से 09 की संख्या में मरीज मिलें।
           
भिवंडी पालिका महासभा के दरम्यान पास किया गये 15 दिनों के विशेष लाॅक डाउन प्रस्ताव के पहले पांच दिन में 430 नये लोग संक्रमित हुए। वही पर 49 लोगों की मृत्यु हो गयी। इसके साथ ही उपचार के दरम्यान 258 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अभी अस्पतालों में 593 लोगों का उपचार चल रहा हैं। वही पर टाटा स्थित कोरंटाइन सेंटर में कुल संक्रमण व्यक्तियों के परिजनों की संख्या 515 हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट