
लाॅक डाउन दरम्यान खुली दुकानों पर पुलिस की कार्रवाई।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 23, 2020
- 594 views
भिवंडी।। शहर में वैश्विक महामारी कोरोना का दुष्प्रभाव बहुत तेजी से फैला हुआ हैं जिसके रोकथाम के लिए शासन ने 5 बजे के बाद दुकानें बंद रखने तथा P-1,P-2 के आधार पर व्यवसाय शुरू करने की निर्देश जारी किया हैं। जिसका उल्लंघन शहर के दुकानदारों द्वारा जमकर किया जा रहा हैं।
शांतिनगर परिसर में कोरोना वायरस ताडंव मचाकर रखा हुआ हैं.गैबीनगर , शांतिनगर परिसर हाॅट स्पाॅट बना हुआ हैं। सुबह इन परिसर में दुकानों तथा हाथ गाड़ियों पर काफी भीड़ भी इकठ्ठा होती है। जिस पर लगाम लगाने के लिए शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसूजा ने शाम 5 बजे के बाद खुली दुकानों पर कार्रवाई करने लिए निर्देश जारी किया हैं.इसी क्रंम में 22 जून सोमवार के दिन केजीएन चौंक के पास स्थित टाईगर बुट व चप्पल बिक्री करने वाले दुकानदार के मालिक अमीन अली अहमद सिद्दीकी ,गैबीनगर परिसर में मोबाइल रिपेंरिंग करने वाले शामशाद कादीर खान तथा इसी परिसर में अशफाक अहमद फारूक अंसारी ने अपनी मोबाइल की दुकानें शाम 5 बजे के बाद खुली रखी हुई थी। जिसके कारण कोरोना वायरस फैल सकता था.वही पर पुलिस आयुक्त ठाणे द्वारा दिऐ गये आदेश का उल्लंघन भी इन दुकानदारों द्वारा किया जा रहा था. जिसके कारण पुलिस हेड कांस्टेबल बाला साहेब बापुराव गव्हाणे के शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने तीनों दुकानदारों के खिलाफ भादंवि के कलम 188 सहित आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम 2005 के कलम 51 ब प्रमाणे मामला दर्ज किया हैं जिसकी जांच शांतिनगर पुलिस कर रही हैं।
रिपोर्टर