श्रमिकों के विभिन्न मांगों को लेकर भिवंडी प्रांत कार्यालय में सौंपा निवेदन

भिवंडी।। केन्द्र सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बिना योजना बनाऐ 25 मार्च से देशव्यापी तालाबंदी की घोषणा कर दिया गया.जिसके कारण पूरा देश वित्तीय संकट के चपेट में आ गया है.जैसा मानो, अकाल का समय आ गया है.इस प्रकार का आरोप काॅ.सुनिल चव्हाण ने लगाते हुए भिवंडी प्रांत अधिकारी के अनुपस्थिति में भिवंडी तहसीलदार के समक्ष निवेदन पत्र सौंप कर मांग किया है कि केन्द्र सरकर गरीब मजदूरों को तत्काल राहत के रूप में प्रत्येक मजदूरों को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद करें.जो आयकर के अधिन नहीं है.इसके साथ - साथ प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलों मुफ्त अनाज व मनरेगा में काम की अवधि 200 दिन तक बढ़ाया जायें।‌ विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा के साथ फीस माफी व पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों को काम करने की मांग किया गया।       
         
इस प्रकार की विविध मांगो को लेकर CITU केंद्रीय समिति के नेतृत्व में लाल बावटा पाॅवर लूम कामगार व बीड़ी कामगार संगठन के कार्यकर्ता काॅ सुनील चव्हाण की उपस्थिति में प्रांत कार्यालय के सामने सोसल डिस्टेंसिंग व शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए आंदोलन किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट