पालतू कुत्ते ने महिला को काटा, मालिक पर एफ आई आर दर्ज

भिवंडी।।  भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस ने महिला को कुत्ता काटने से मलिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रहनाल गांव स्थित मराठी स्कूल के पास श्रीराम निवास निवासी महिला सरला जगदीश पाटिल अपने आंगन में एक जुलाई शाम 7 बजे के दरम्यान फूल तोड़ने गयी थी.तभी पास के घर प्रदीप बलीराम पाटिल (45) का पालतू कुत्ता महिला के आंगन में आकर काटने लगा। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई. शिकायत पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक प्रदीप बलीराम पाटिल के खिलाफ भादंवि के कलम 289 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस हवलदार निकम कर रहे है। कानूनी जानकारों की मानें तो उक्त प्रकरण में धारा 289 के तहत आरोपित को छह माह तक की सजा या एक हजार रुपए का जुर्माना हो सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट