एसपी सिटी सुल्तानपुर ने कोतवाली देहात में किया वृक्षारोपण
- Hindi Samaachar
- Jul 06, 2020
- 175 views
कोतवाली देहात, सुल्तानपुर ll सुलतानपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने कोतवाली देहात में वृक्षारोपण किया । एएसपी सुल्तानपुर ने कोतवाली देहात में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि वृक्ष हमारी प्राकृतिक धरोहर हैं इन्हें हमें संजोना और संवारना होगा।उन्होंने कहा कि वृक्ष इस धरती माता के वफादार सपूत हैं जो जन्म से लेकर मृत्यु तक साथ देते हैं।पेड़ तो हमेशा खुद कष्ट सहते हैं लेकिन दूसरों को सुख देते हैं । एसपी सिटी ने बताया कि आज पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है जिससे पूरी सृष्टि का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है इसलिए हमें अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाना चाहिए।वृक्ष भूमि की उर्वरा शक्ति बनाए रखते हैं ,अपनी जड़ों से मिट्टी को बांधे रखते हैं जिससे भू क्षरण नहीं हो पाता अर्थात् भूमि के कटाव को रोकते हैं।वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन के संतुलन को बनाए रखते हैं जिससे वायुमंडल में ऑक्सीजन की प्रचुरता बनी रहती है।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लालचन्द्र चौधरी तहसील लंभुआ ,विजय कुमार प्रजापति तथा पुलिस कर्मचारियों ने भी पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
रिपोर्टर