
लगातार सेवा भाव का 108वा दिन
- Hindi Samaachar
- Jul 08, 2020
- 234 views
संवाददाता उत्कर्ष श्रीवास्तव सूरज कादीपुर कोतवाली
सुल्तानपुर ।। आज स्व राजेन्द्र सिंह सेवा फाउंडेशन के द्वारा सेवाभाव के 108वे दिन बालमपुर और उचहरा के पांच अत्यंत गरीब परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराया गया।आज के वितरण में नरेंद्र सिंह, राहुल गुप्ता,सूरज तिवारी,रवी शर्मा, आशीष आदि युवा साथी मौजूद रहे।
आज तक सेवा के 108दिनो से स्व राजेंद्र सिंह सेवा फाउंडेशन के द्वारा भदैंया क्षेत्र और जिले के अलग-अलग गांवों में अत्यंत गरीब 705परिवारो को राशन,3350मास्क, सेनेटाइजर255, 540परिवारो को सब्जी की किट 2540सेज्यादा साबुन,165परिवारो को चाय किट और 1000प्रवासियो को जलपान वितरण कर किया जा चुका है।यह क्रम लाकडाउन अन्तिम चरण तक चलता रहेगा।आप सभी कोई जरूरत मन्द दिखाई पड़े तो अवश्य सूचना दे।
रिपोर्टर