बरसाती पानी के बाढ में फंसे व्यक्ति को युवाओं ने बचाया

भिवंडी।‌। ठाणे जिले में लगातार तीन दिनों से बरसात होने के कारण नदी नाले उफान पर बह रहे है। यह नजारा देखकर जैसे बाढ़ की स्थिति नजर आ रही है। मंगल वार के दिन सोनाले - बापदेव गांव रोड़ पर स्थित धुलखाडी नाला का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था। उस समय अमेज़ान कंपनी के डिलीवरी बाॅय रामदास (35) अपने प्लाॅटिनम मोटरसाइकिल को तेज गति से चलाकर नाला पार करने की चेष्टा की. किन्तु पानी का प्रवाह तीव्र गति होने से मोटरसाइकिल सहित पानी में बह गया।‌ किन्तु डिलीवरी बाॅय ने पुल के नीचे स्थित पेड़ो की टहनियाँ पकड़ का जान बचाने का प्रयास कर रहा था. इसी नाले के पास से गुजर रहे स्थानीय निवासी विपूल चौधरी,सागर जोशी ,गोरख जोशी आदि युवकों ने अपने बहादुरी से उसे पानी के बाहर निकालकर उसकी जान बचाया। इस कार्य के कारण स्थानिको ने युवको का सत्कार किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट