बैंक खाता केवाईसी करने के 6 महीने की‌ मुद्दत बढ़ाने की मांग

भिवंडी।। रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार प्रत्येक बैंक ग्राहक को अपने बैंक खाता के साथ आधारकार्ड, पेन कार्ड जोड़ने के साथ साथ केवाईसी करना आवश्यक है। किन्तु लाॅक डाउन के दरम्यान बैंकों में कर्मचारियों की संख्या कम होने से खातें को केवाईसी करने लिए मना कर दिया जा रहा है। जिसके कारण इस संकटकाल में बैक खाता सील होने का खतरा बैक खाता धारकों के समक्ष उत्पन्न हो गया है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए बैक खाता धारकों ने खाते को केवाईसी से जोड़ने के लिए शासन से 6 महीने की मुद्दत की मांग किया है।

गौरतलब हो कि इस वैश्विक महामारी के कारण सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन धन खाता धारकों को मदद हेतु 500 रुपये धनराशि भेजे जाने से बैंकों के बाहर लंबी लंबी कतार लग रही है। वही पर केवाईसी करने के लिए ग्राहकों को स्वयं बैक में उपस्थित होना पड़ता है। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण बुजुर्गों, महिलाएं घर के बाहर नहीं निकल रही है। इसके साथ साथ यातायात का साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्राहकों को बैक जाना मुश्किल हो गया है। वही पर मोटरसाइकिल पर डबल सीट होने पर पुलिस प्रशासन कारवाई कर रही है जिसे देखते हुए शासन को 6 महीने की मुद्दत बढ़ने की मांग प्रितेष ठक्कर ने किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट