भिवंडी शहर स्थित अपना हाॅस्पिटल के डाॅक्टरों की टीम को किया गया सम्मानित

भिवंडी।। शहर में लगातार वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनेक हॉस्पिटल प्रबंधको ने अपना हॉस्पिटल का व्यवसाय बंद कर दिया गया था.जिसके कारण शहर में बहुत तेजी के साथ कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संख्या में वृद्धि होने के साथ अन्य रोग से पीड़ित मरीज़ों का समय पर इलाज नहीं होने से मृत्यु होने लगी. 
   भिवंडी के वफा काॅपलेक्स, गैबीनगर स्थित अपना हाॅस्पिटल के प्रबंधको ने इस संकटकाल में हाॅस्पिटल खुली रखकर जो शासन व प्रशासन का सहयोग किया है जिसकी चर्चा शहर में व्याप्त है. वही पर इस महामारी से संक्रमित मरीज़ों के उपचार में शासन के कदम से कदम मिलाकर काम किया है.और कर रहा है.जिसको देखते हुए नॅशनल ह्युमन राईट्स अँण्ड ह्युमानिटेरिएन फेडरेशन के ठाणे जिल्हा अध्यक्ष अब्दुल जब्बार शेख के नेतृत्व में भिवंडी मनपा के नगरसेवक अबु सुफियान शेख,आरिफ खान,नगरसेवक जावेद खान, शांतता कमेटी सदस्य अब्दुल लतीफ बाबा, इब्राहीम मलबारी,उमर अन्सारी, अमजद पठाण,अब्दुल गफ्फार आदि पदाधिकारियो के साथ अपना हाॅस्पिटल के डाॅक्टरों की टीम को कोरोना योद्धा उपाधि देते हुए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अब्दुल जब्बार शेख ने कहा कि भिवंडी शहर में कोरोना व अन्य बीमारियों के उपचार में शासन व प्रशासन का अपना हाॅस्पिटल के डाॅक्टरों की टीम ने बहुत ही सहयोग किया है इनके कार्यों के देखते हुए इनका सम्मान करना आवश्यक है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट