शिवसेना के प्रयास से तालुका में लॉजिंग शुरू

भिवंडी।। ग्रामीण परिक्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल वज्रेश्वरी, अकलोली व गणेशपुरी में स्थित लाॅजिग वैश्विक महामारी कोरोनाकाल से ही बंद है.जिसके कारण लाॅजिग व्यवसायियों के सामने भुखमरी की समस्या पैदा हो गयी थी.परिवार चलाना दुर्लभ हो गया था.जिसके कारण लाॅजिग व्यवसायियों का एक प्रतिनिधि मंडल ग्रामीण विधायक शांताराम मोरे से मुलाकात कर लाॅजिग शुरू करवाने के लिए गुहार लगाया था.जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक ने तहसीलदार शंशिकात गायकवाड़ से इस समस्या को संज्ञान में लेने के लिए निवेदन किया. तहसीलदार शंशिकात ने उक्त परिसर में कुछ शर्तों के अधीन रहकर लाॅजिग शुरू करने के लिए इजाजत दे दी है. जिसके कारण लाॅजिग व्यवसायियों का एक प्रतिनिधि दल विधायक शांताराम मोरे से मुलाकात कर आभार प्रकट किया है। 

गौरतलब हो कि वज्रेश्वरी परिसर में रेणुका, कालिका व वज्रेश्वरी तीन देवियों का मंदिर है.इसके साथ ही गणेशपुरी में गरम पानी का कुंड व परम पूज्य नित्यानंद स्वामी मंदिर तथा अकलोली में पुरातन शिव मंदिर व गरम पानी का कुंड है.राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से रोज दर्शनार्थी व पर्यटक सपरिवार सहित यहां आकर लाॅजिग में ठहरते है तथा सुबह मंदिरों का दर्शन करते है.शनिवार व रविवार यहां पर भारी सख्या में पर्यटक व भक्त आते है।

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सरकार ने मार्च महिने से सभी लाॅजिग बंद करने के लिए निर्णय लिया था.जिसके कारण भक्तों व पर्यटकों का आना बंद हो चुका था.किन्तु धीरे धीरे अब पर्यटक आना शुरू कर दिये है जिसे देखते हुए एक प्रतिनिधि मंडल विधायक शांताराम मोरे से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत करवाया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट