
पूर्व विधायक रुपेश (दादा) म्हात्रे के जन्मदिन पर पुलिस स्टेशनों में बाँटा गया सेनेटाईजर मशीन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 04, 2020
- 602 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की सख्या में वृद्धि हो रही है.इस वैश्विक महामारी के कारण शासन ने 24 मार्च से देश व्यापी लाॅक डाउन घोषित किया है वही पर अब "मिशन विग्रेन अगेन" अंर्तगत नागरिकों तथा व्यवसायियों को राहत देने के लिए वर्तमान राज्य सरकार अन लाॅक डाउन घोषित कर अनेक प्रकार से छूट दे रही है। वैश्विक महामारी कोरोना से लोग अपने अपने घरों में कैद थे. तथा सरकर ने भारी सख्या में पुलिस बल सड़कों पर तैनात कर रखा था जिसके कारण पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये।
गौरतलब हो कि 04 अगस्त को जारी हुए आंकड़े के अनुसार भिवंडी शहर में तैनात 32 अधिकारी व 113 कर्मचारी कुल 145 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है.जिनमें 27 अधिकारी सहित 87 पुलिस कर्मचारी कुल 114 पुलिस जवान इस वायरस को मात देकर ठीक भी हो चुके है.वही पर 05 पुलिस अधिकारी व 26 पुलिसकर्मी कुल 31 पुलिस जवानों का अब भी उपचार चल रहा है.इसके साथ ही 19 पुलिस अधिकारी तथा 58 पुलिसकर्मी कुल 77 पुलिस के जवान पुनःअपने ड्यूटी पर हाजिर हुए है।
रिपोर्टर