पूर्व विधायक रुपेश (दादा) म्हात्रे के जन्मदिन पर पुलिस स्टेशनों में बाँटा गया सेनेटाईजर मशीन

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की सख्या में वृद्धि हो रही है.इस वैश्विक महामारी के कारण शासन ने 24 मार्च से देश व्यापी लाॅक डाउन घोषित किया है वही पर अब "मिशन विग्रेन अगेन" अंर्तगत नागरिकों तथा व्यवसायियों को राहत देने के लिए वर्तमान राज्य सरकार अन लाॅक डाउन घोषित कर अनेक प्रकार से छूट दे रही है।              वैश्विक महामारी कोरोना से लोग अपने अपने घरों में कैद थे. तथा सरकर ने भारी सख्या में पुलिस बल सड़कों पर तैनात कर रखा था जिसके कारण पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये। 

गौरतलब हो कि 04 अगस्त को जारी हुए आंकड़े के अनुसार भिवंडी शहर में तैनात 32 अधिकारी व 113 कर्मचारी कुल 145 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है.जिनमें 27 अधिकारी सहित 87 पुलिस कर्मचारी कुल 114 पुलिस जवान इस वायरस को मात देकर ठीक भी हो चुके है.वही पर 05 पुलिस अधिकारी व 26 पुलिसकर्मी कुल 31 पुलिस जवानों का अब भी उपचार चल रहा है.इसके साथ ही 19 पुलिस अधिकारी तथा 58 पुलिसकर्मी कुल 77 पुलिस के जवान पुनःअपने ड्यूटी पर हाजिर हुए है।

इस वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आऐ संकट से 03 अगस्त को होने वाले जन्मदिन कार्यक्रम पूर्व विधायक म्हात्रे ने रद्द कर दिया था तथा इसी दिन भिवंडी शहर के सभी पुलिस स्टेशनों में पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सेनेटाईजर मशीन ( सेंसर वाली ) का वितरण करवाया. इस अवसर पर शिवसेना पूर्व विधायक रुपेश (दादा) म्हात्रे, दिलीप नाईक, सुरेन्द्र गुलवी, मनोहर तरे आदि शिवसेना पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट