दूसरे गांव का कचरा गांव में फेंकने से ग्रामीण नाराज।

भिवंडी।। कोरोना नामक वैश्विक महामारी पूरे देश में फैला हुआ है जिसके कारण शासन व प्रशासन द्वारा ग्रामीण सहित शहरी भागों में जंतु नाशक दवाइयां का छिड़काव करवाया जा रहा है.किन्तु दूसरे गांव का कचरा गांव में फेंके जाने से नाराज ग्रामीणों ने कचरा उठाकर भिवंडी पंचायत समिति कार्यालय में फेंककर आंदोलन करने की‌ चेतावनी दिया है  मिली जानकारी के अनुसार महापोली ग्राम पंचायत में मुर्गी, मछली, मटन तथा सब्जी दुकानों से प्रतिदिन निकले वाला कचरा नंदीठाणे ग्राम पंचायत के सीमा अंर्तगत सरपंच व ग्राम सेवक के आर्शीवाद से फेंका जा रहा है.जिसके कारण रहिवासियों में स्वास्थ्य का खतरा पैदा हो चुका है. गाँव में मलेरिया,टाइफाइड आदि जानलेवा बीमारियां फैल रही है.जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत सदस्यता सौ.प्रियंका भोईर ने ग्राम सेवक बुटेरे व सरपंच अनिल जाधव से किया था.किन्तु तूम्हाला काय करायचे ते करा इस प्रकार का उत्तर देकर महिला सदस्यता का अपमान किया जा रहा है. 
  ्पं्चायत समिति के गट विकास अधिकारी डाॅ.प्रदीप घोरपडे से महिला सदस्यता ने मांग करते हुए कहा कि इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है.तथा विरोधियों सहित कचरा फेंकने वाले पर फौजदारी का गुनाह दाखल किया जायें.नही अन्यथा भिवंडी पंचायत समिति प्रशासन के खिलाफ चर्मकार संघटना द्वारा आंदोलन किया जायेगा इस प्रकार की चेतावनी भी प्रियंका भोईर ने दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट