
भिवंडी - माणकोणी- चिंचोटी सड़क मार्ग की दुर्दशा, टोल वसूली बंद करने की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 07, 2020
- 537 views
भिवंडी।। भिवंडी - माणकोणी - चिंचोटी सड़क मार्ग पर वाहन चलाना जानलेवा साबित हो रहा है। क्योंकि सड़क पूरी तरह से चलनी के मार्फत उखड़ गयी है. जगह - जगह बड़े बड़े गड्ढे होने से हमेशा ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है. जिसका जबाबदार इस सड़क मार्ग पर टोल वसूल करने वाली सुप्रीम कंपनी है.इस प्रकार का आरोप वडघर निवासी नितीन पंडित ने लगाया है।
गौरतलब हो कि चिंचोटी फाटा से भिवंडी अंजूर फाटा से होकर ठाणे, माणकोणी, नासिक व वाडा जोड़ने वाली सड़क पर टोल वसूल करने का ठेका सुप्रीम कंपनी को शासन ने दिया है वही पर सड़क की मरम्मत, निर्माणकार्य, रखरखाव की जबाबदारी सुप्रीम कंपनी के पास है.किन्तु कंपनी के लापरवाह रवैया से सड़क की हालत खस्ताहाल हो गयी है.जिसके कारण आऐ दिन दुर्घटनाओं के साथ बड़े बड़े वाहन रास्ते पर खराब होने पर यातायात बाधित रहता है.सड़क के किनारो का पट्टा गोदाम में परिवर्तित हो चुका है.जिसके कारण इस सड़क मार्ग से दूर दराज के वाहन आते जाते रहते है.इन वाहनों से टोल वसूल करने के बाद भी सड़क का मरम्मत सुप्रीम कंपनी नहीं करवाती है.सिर्फ अपने फायदे के लिए कंपनी टोल वसूल कर रही है. स्थानिको की इस गंभीर समस्या को देखते हुए सार्वजनिक बांधकाम विभाग ने सुप्रीम कंपनी को निर्देश दिया था कि मानसून के पहले सड़क की मरम्मत व दुरुस्तीकरण कर लिया जायें किन्तु कंपनी ने सरकारी आदेश का धज्जियां उड़ाते हुए मरम्मत कार्य नहीं करवाया. जिसके कारण बारिश में सड़कें दुर्दशा के शिकार हो गयी है.वडघर निवासी नितीन पंडित सहित अनेक नागरिकों से शासन से मांग किया है पहले इस सड़क की मरम्मत करवाया जाये, बाद में सुप्रीम कंपनी टोल टेक्स वसूल करें।
रिपोर्टर