भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 6998

◾शहर क्षेत्र 19 व ग्रामीण परिक्षेत्र 27 कुल 46 नये मरीज आज

◾शहर 00 ग्रामीण 00 कुल आज 00 मौतें आज

भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में वैश्विक महामारी " कोरोना " लगातार कहर बरपा रहा हैं। दिनों दिन मरीज़ों की संख्या तथा मृतकों की संख्या में वृद्धि होने से नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। जिला शासन व महानगर पालिका प्रशासन इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए अनेक उपाय योजना शुरू कर रखा है जिसके फलस्वरूप इस वैश्विक महामारी रोकने में काफी हद तक जिला शासन व प्रशासन सफल भी रहा है। 

◾शहर परिसर की स्थिति :
आज 08 अगस्त शनिवार,19 नये मरीज पाऐ जाने से मरीज़ों की संख्या 3756 पर पहुँचा हैं.जिनमें आज 0 मरीज़ो की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 258 पर पहुँचा चुका है. "आज 41 मरीज़ों की मृत्यु रिपोर्ट आई है जो मई ,जून व जुलाई माह के दरम्यान शहर के बाहर विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती थें. जहां पर उनकी मृत्यु हो गयी थी किन्तु भिवंडी मनपा प्रशासन को इसकी रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई थी जो आज प्राप्त हुई है. जिसके कारण आज मृत्यु की संख्या 218 बढ़ कर 258 पर पहुँच चुका है"। इसके साथ ही आज 51 लोग उपचार के दरमियान ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये. जिसके कारण ठीक होने की कुल संख्या 3252 पर पहुँच चुका हैं.वही पर 246 संक्रमित लोगों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं।

◾ग्रामीण परिक्षेत्र की स्थिति:
ग्रामीण परिक्षेत्र में आज 27 नये मरीज़ मिलने से कुल मरीज़ों की संख्या 3242 पर पहुँचा। जिनमें आज 00 मरीज़ की मृत्यु होने से मृत्यु संख्या 103 पर पहुँच चुका है.इसके साथ ही कुल 613 लोगों का उपचार चल रह है। वही पर उपचार के दौरान 2526 लोग ठीक हो चुके है.परिसर के विभिन्न 253 क्षेत्रों को कंटनमेट जोन घोषित किया गया है.

◾कहां कितने मरीज आज मिले:
भिवंडी शहर 19 तथा भिवंडी ग्रामीण परिसर के खारबांव कार्यक्षेत्र 13, कोन कार्यक्षेत्र 05, दिवा अंजूर कार्यक्षेत्र 04, अनगांव कार्यक्षेत्र 02,चिबींपाडा कार्यक्षेत्र 00,दाभाड कार्यक्षेत्र 01,वज्रेश्वरी कार्यक्षेत्र 00 व पडघा कार्यक्षेत्र 02 कुल 46 नये मरीज़ मिले.तथा ग्रामीण 00 व शहर 00 कुल 259 मौतें आज हुई है।

◾ठाणे जिला के भिवंडी तालुका में मरीज़ो की स्थिति:
शहर तथा ग्रामीण परिसर मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 6998 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें से 5778 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके है.361 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.इसके साथ ही 859 लोगो का उपचार चल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट