भिवंडी के खाड़ी से रेत खुदाई करने वाले 05 लोग गिरफ्तार, 35 लाख रुपए का मुद्दे माल जब्त

भिवंडी।। भिवंडी खाड़ी व उल्हास नदी में अवैध रूप से रेती उत्खनन का कारोबार रेत माफियाऔ द्वारा किया जा रहा है.जिसकी कई शिकायतें शासन को कोरोना काल में मिली थी। किन्तु देश सहित शहर व ग्रामीण में फैले कोरोना नामक वैश्विक महामारी केे कारण पुलिस तथा राजस्व विभाग के अधिकारी व्यस्त होने से इनपर अंकुश नही लगा सकें।
       
 भिवंडी तालुका के कशेली दिवे अंजूर खाड़ी के समीप, मुंबई महानगर पालिका के पानी पाईप लाईन रास्ते पर स्थित खाड़ी भाग से, अंधेरे में रेत निकाले जाने की सूचना काल्हेर तलाठी योगेश पाटोले को मिली.इस जानकारी को
योगेश ने नारपोली पुलिस स्टेशन को दी.पुलिस स्टेशन में अपने  कर्तव्य पर हाजिर पुलिस निरीक्षक रवींद्र वाणी के नेतृत्व में पुलिस की टीम कारवाई करने के लिए घटना स्थल पर दाखिल हुई। जहां पर अवैध रुप से रेती निकालने का काम शुरू था.नारपोली पुलिस ने छापा मारकर वेहले गांव निवासी हुसैन उर्फ सब्बीर अकरम शेख, यासिन तैमुर शेख ,इब्राहिम उमर ,नसरुद्दीन तैसर शेख ,रॉयल शफिकउल शेख को गिरफ्तार कर लिया और अंधेरे का फायदा उठाकर तीन से चार लोग  खाड़ी में कूद कर फरार हो गये।
     
इस प्रकरण में तलाठी पाटोले के शिकायत पर नारपोली पुलिस ने पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया है तथा बार्ज के मालिक सूरज शेठ व अल्पेश शेठ सहित तीन से चार लोगो के खिलाफ भादंवि के कलम 379,439,34 सहित महाराष्ट्र जमीन महसूल अधिनियम 1966 के कलम 48(7)(8) के तहत मामला दर्ज किया है.इसके साथ ही पुलिस ने 14 लाख रुपए कीमत के 07 सेक्शन पंप व 21 लाख रुपए कीमत के सात बार्ज ( लोहे के जहाज) कुल 35 लाख रुपए का रेती निकालने में इस्तेमाल होने वाले मुद्देमाल को जब्त किया है.महसूल विभाग व पुलिस की छापेमारी से रेती माफियाऔ में हडकंप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट