
कशेली खाड़ी पुल पर सुरक्षा उपाय हेतु स्थानिको द्वारा मौन आंदोलन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 09, 2020
- 410 views
भिवंडी।। ठाणे व भिवंडी को जोड़ने वाला कशेली, वडपे गांव स्थित खाड़ी पर लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा पुल का निर्माण सार्वजनिक बांधकाम विभाग ने करोड़ों रूपये खर्च कर किया है.किन्तु पुल पर दोनो तरफ के सुरक्षात्मक दीवार की ऊंचाई मात्र दो से ढाई फीट होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। इस पुुुल पर रोलिंग की उंचाई बढ़ाने व CCTV कैमरा लगाने के लिए स्थानिको द्वारा मौन आंदोलन किया गया।
गौरतलब हो कि स्थानीय निवासी व RTI कार्यकर्ता किशोर जाधव ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग से माहिती अधिकार अधिनियम अंर्तगत जानकारी मांगी थी कि पुल निर्माण के समय ठेकेदार द्वारा नागरिकों के सुरक्षा हेतु क्या उपाय योजना किया गया है.तो इस पर सार्वजनिक बांधकाम विभाग ने स्पष्ट जबाब देते हुए कहा कि इसमें ठेकेदार द्वारा सुरक्षा उपाय संबंधी किसी प्रकार के नियमों का पालन नहीं किया गया है। किशोर जाधव ने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों खाड़ी पुल पर सुरक्षात्मक दीवार मात्र दो से ढाई फीट की है। जिसके कारण यहाँ पर लोग आकर आत्महत्या कर रहे है तथा इस पुल पर CCTV कैमरा नही होने से लोगो द्वारा नरसंहार कर शवों को इसी पुल से नीचे खाड़ी में फेंकने की घटनाएं को अंजाम भी दिया जा रहा है.किशोर जाधव ने लगातार चार सालों से इसकी उंचाई बढ़ाने की मांग कर रहे है।
इस आंदोलन में शामिल स्थाानीय महिला लावण्या जाधव ने शासन से मांग किया है कि दोनों पुल के सुरक्षात्मक दीवार की ऊंचाई बढ़ाई जाये.इसके साथ ही दीवार पर बैरिकेडिंग भी किया जायें। पूरे पुल पर स्ट्रीट लाइट व सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग भी किया है।
पुल की सुरक्षात्मक दीवार की ऊंचाई बढ़ाने व बैरिकेडिंग की मांग किशोर जाधव ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग सहित कोंकण विभागीय आयुक्त से बार - बार किया है किन्तु उक्त विभागों द्वारा आज तक इस पुल पर सुरक्षा हेतु किसी प्रकार की समुचित व्यवस्था नहीं किये जाने नाराज स्थानिको ने खाड़ी पुल पर मौंन आंदोलन कर शासन के खिलाफ विरोधी प्रदर्शन किया। जिसमें भारी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल थे।
रिपोर्टर