
शेडगांव-खरीवली ग्रुप गांव पंचायत के उपसरपंच पद शिवसेना का कब्जा।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 10, 2020
- 477 views
◾रघुनाथ पांढरे हुए निर्विरोध विजयी ।
भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण स्थित अंबाडी के पास शेडगांव खरीवली ग्रुप ग्रामपंचायत के उप सरपंच पद पर शिवसेना पार्टी के रघुनाथ तुकाराम पांढरे निर्विरोध चुने गये है। बता दे कि यह ग्राम पंचायत राजनीति दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता रहा है.यह चुनाव सरपंच राधिका वामण मुकणे,सदस्य शारदा नितीन मुकणे,पिंट्या वामण मुकणे,भुवल्या दिवे,माया दत्तात्रेय थोरात,ग्रामसेविका निवेदिता घरत के उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नव निर्वाचित उप सरपंच ने मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि शिवसेना के चार अक्षरों से मुझे आज उप सरपंच पद मिला है.मै सदैव शिवसेना जिल्हा प्रमुख प्रकाश पाटिल, विधायक शांताराम मोरे के बताऐ गये मार्गदर्शन पर चलते हुए संपूर्ण गांव का समग्र विकास करने के लिए प्रतिबद्ध रहूगा।
नव निर्वाचित उप सरपंच रघुनाथ पांढरे को बधाई देने के लिए लोगो का तांता लगा रहा.जिसमें मुख्य रूप से किशोर जाधव,अनंता शेलार,संतोष पाटिल,संजय भोईर,रत्नाकर जाधव,लवेश भोईर,संतोष भोईर,साईनाथ पांढरे आदि शिवसेना पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर