पंडित दिवाकर उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि




कादीपुर तहसील अन्तर्गत देवराजपुर गांव के विख्यात जमींदार घराने से ताल्लुक रखने वाले पंडित दिवाकर प्रसाद उपाध्याय की प्रथम पुण्यतिथि पर 13अगस्त को लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।देवराजपुर डाकघर के पूर्व शाखा डाकपाल  पंडित दिवाकर प्रसाद का गत वर्ष 13अगस्त  को निधन हो गया था।स्व दिवाकर प्रसाद  देवराजपुर के प्रसिद्ध जमींदार पं चन्द्रबली उपाध्याय के पौत्र व जमीदार पं पारसनाथ उपाध्याय उर्फ संतू उपाध्याय के पुत्र थे।आप ही के नेतृत्व में सन् 1995ई में श्रीमती प्रमिला उपाध्याय  गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़कर रिकार्ड 568मतों से जीतकर देवराजपुर की प्रथम क्षेत्र पंचायत सदस्य बनीं थीं।देवराजपुर के पंचायत चुनाव में अभी तक इतने अधिक मतों से चुनाव जीतने का रिकार्ड भी इन्हीं के नाम है। अपने इसी कार्याकाल में स्व दिवाकर प्रसाद जी ने गांव में सरकारी जूनियर हाईस्कूल के निर्माण के लिए अपनी जमीन भी दान कर दी थी। गांव के पूर्व डाक सेवक रामबहाल उपाध्याय ने बताया कि   यदि इनके द्वारा जमीन दान न की जाती तो गांव में विद्यालय का निर्माण सम्भव ही नहीं था। इसके साथ ही इनके नाम देवराजपुर का प्रथम पोस्ट ग्रेजुएट होने का रिकार्ड भी दर्ज है।1969ई में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल करने वाले ये गांव के प्रथम व्यक्ति थे।इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि क्षेत्र के प्रसिद्ध खाकीबाबा कालेज के संस्थापक होने के साथ साथ उस कालेज के प्रथम प्रीसिंपल भी यही थे।आप लम्बे समय तक देवराजपुर डाकघर की शाखा के डाकपाल भी रहे।शुकुलपुर डाकघर से आए पंडित भगौती प्रसाद तिवारी स्व दिवाकर प्रसाद जी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावुक हो उठे और उन्होंने कहा कि भारतीय डाक सेवा में उनके 32वर्षों के शानदार कार्यकाल को विभाग आज भी याद करता है।इस अवसर पर राधेश्याम,रामबहाल उपाध्याय राहुल , अभिषेक व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य  प्रमिला उपाध्याय इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट