विद्युत मीटर से छेड़छाड़ करने पर टोरेंट पावर ने करवाया मामला दर्ज

भिवंडी।।‌ शहर के भादवड़ गांव स्थित दत्तुनगर में एक व्यक्ति द्वारा  विद्युत मीटर से छेड़छाड़ करने पर टोरेंट पावर कंपनी के अधिकारी ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।

मिली जानकारी के अनुसार शकील अब्दुल रहीम शेख (30) निवासी गौसिया मस्जिद, शांतिनगर निवासी ने 13 अगस्त को लगभग दोपहर 3:30 बजे के दरम्यान दत्तुनगर भादवड़ गांव में एक विद्युत मीटर के सील तोड़ते हुए एमसीबी काटकर विद्युत नेटवर्क से छेड़छाड़ किया। जिसके कारण टोरेंट पावर कंपनी को लगभग 800 रुपए का नुकसान हुआ तथा सार्वजनिक लोगों का हानि पहुंचाने का प्रयास किया गया। जिसके कारण टोरेंट पावर कंपनी के एक्जीक्यूटिव सचिन कुमार केवल सिंह ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया. शिकायत मिलने के बाद शांतिनगर पुलिस ने शकील अब्दुल रहीम शेख के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 के कलम 138, भादंवि के कलम 336,427 व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान 1984 के कलम 3 प्रमाणे मामला दर्ज किया। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक बाबा साहेब मुल्ला कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट