भिवंडी शहर महानगर द्वारा बाई गुलाब बाई पेटीट ( बा.जी.पी.) दवाखाना का भूमि पुजन

भिवंडी।। भिवंडी शहर के मध्य भाग में स्थित बाई गुलाब बाई पेटीट ( बा.जी.पी.) हाॅस्पिटल का भूमि पूजन मनपा महापौर प्रतिभा विलास पाटिल के हस्ते आज संपन्न हुआ। बता दें कि अस्पताल की इमारत अति धोकादायक होने के कारण महानगर पालिका प्रशासन ने इस अस्पताल को 10 वर्षों से बंद रखा था.जिसके पुनः निर्माण कार्य हेतु राष्ट्रीय आरोग्य अभियान अंर्तगत 5 करोड़ रुपए निधि मंजूर किया गया है। जिसका आज भूमि पूजन महापौर के हस्ते किया गया है। इस अवसर पर सांसद कपिल पाटिल, विधायक महेश चौगुले,सभागृह नेता विलास पाटिल, स्थायी सभापति हलीम अंसारी, मनपा आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया, अतिरिक्त आयुक्त ओम प्रकाश दिवटे नगरसेविका रिषिका प्रदीप रांका आदि मान्यवर उपस्थित थे।

भिवंडी शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत एक‌मात्र स्वं. इंदिरा गांधी स्मृति उप जिला अस्पताल जो पहले महानगर पालिका के पास था.किन्तु शासन ने अस्पताल को अधिकृत कर लिया.जिसके कारण नागरिकों के उपचार हेतु मनपा प्रशासन के पास एक भी अस्पताल नहीं था.शासन से बार बार मांग करने पर शासन ने अस्पताल बनाने के लिए निधि उपलब्ध करवाया।
       
गौरतलब हो लगभग 100 पूर्व मरीज़ों के उपचार हेतु बाई गुलाब बाई पेटीट संस्था ने जमीन उपलब्ध किया था तथा अस्पताल बनाने के लिए हाजी अब्दुल समद शेठ के दान से निर्माण करवाया गया था. जिसके फलस्वरूप नगर परिषद व नगरपालिका के कार्यकाल में अस्पताल शुरू था.जिसके कारण नागरिकों को लाभ मिलता था. किन्तु स्वं इंदिरा गांधी अस्पताल शुरू के बाद यह अस्पताल पूर्ण रूप से बंद पड़ा.किन्तु अब इस स्थान पर नयी अस्पताल इमारत के निर्माण से नागरिकों को बेहतर तरीके से उपचार किया जा सकता है जिसे संज्ञान में लेते हुए शासन ने अस्पताल बनाने के लिए निधि मंजूर किया है. जिसका आज 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भूमि पूजन किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट