अवैध घर निर्माणकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत अवैध घर निर्माणकर्ता के खिलाफ, सहायक आयुक्त दिलीप खाने ने, मनपा अधिनियम नुसार फौजदारी का मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है। जिसके कारण अवैध इमारत व घर निर्माणकर्ताओ में हडकंप मचा हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चविद्रा गांव के सर्वे नंबर 44 पर बना पुराना मकान नंबर 369/ 0 तोड़ कर आम पाडा निवासी खालिद इरफान खान नामक व्यक्ति महानगर पालिका से किसी प्रकार की बिना अनुमति लिए आरसीसी घर बना रहा था.प्रभाग समिति क्रमांक 01 के सहायक आयुक्त ने बन रहे घर को निष्कासित करने के लिए नोटिस भी जारी किया था किन्तु घर मालक ने मनपा प्रशासन द्वारा दिये गये समय सीमा अंर्तगत घर का बांघकाम निष्कासित नहीं किया. जिसके कारण सहायक आयुक्त दिलीप खाने ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में इरफान खान के खिलाफ महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 52 प्रमाणे मामला दर्ज करवाया है.जिसकी जांच पुलिस हवलदार तुषार जनार्दन बोरसे कर रहे है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट