टोरेंट पावर बिल की फिर जली होली। मजदूरों में बढ़ी बिजली बिल को लेकर मचा है हाहाकार

भिवंडी।। 05 सितम्बर का दिन सेंटर आँफ ट्रेड युनियन ( CITU)  द्वारा संघर्ष दिन के नाम से मनाया जाता रहा है। इस दिन पर भिवंडी शहर के पावरलूम मजदूर, वीडी कामगार,रिक्शा चालक व अन्य असंघटित मजदूरों ने मिलकर स्वं आंनन्द दिघे चौक पर टोरेंट पावर कंपनी द्वारा लाॅक डाउन के दरम्यान भेजे गये अनाप - सनाप बढ़ी बिजली बिल का विरोध करते हुए बिल की होली जलाई।
        गौरतलब हो को मार्च महीने से लगा लाॅक डाउन आम नागरिकों सहित मजदूरों के लिए अनेक समस्याएं पैदा कर रखा हुआ है। रोजगार, कंपनियाँ, दुकानें बंद होने कारण असंगठित मजदूर पैदल की अपने अपने मूल गांव रवाना हो गये थे। जिसमें कईयों ने अपनी जान तक गवाई. केन्द्र सरकार ने इस संकट से नागरिकों को निकालने हेतु 20 लाख रुपये खर्च करने के लिए ऐलान किया। परन्तु सामान्य जनता को केवल निराशा ही हाथ लगी। सरकार द्वारा गलत निर्णय लेने के कारण देश में रोजगार पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। इस संकटकाल में सरकार को असंगठित मजदूरों के मदद करने के बजाय आत्मनिर्भर बनों कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। जिसके कारण पूरे देश में CITU द्वारा आंदोलन किया जा रहा है इस प्रकार के वक्तव्य कॉम्रेड सुनील चव्हाण ने किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संपूर्ण महाराष्ट्र में मजदूर संघटनो द्वारा कोरोना संकटकाल के दरम्यान असंगठित मजदूरों को प्रति माह 10 हजार रुपए का आर्थिक मदद देने के लिए 4275 निवेदन पत्र भिवंडी उप विभागीय अधिकारी के मार्फत सरकार को भेजकर आंदोलन किया गया है।
      इसके साथ - साथ कोरोना संकटकाल के दरम्यान शहर में बिजली सप्लाई करने वाली टोरेंट पावर कंपनी द्वारा रीडिंग ना लेते हुए औसत बिल मजदूरों को भेजा गया। जो काई गुना ज्यादा है। रोजगार से वंचित मजदूर वर्तमान समय में बिजली बिल का भुगतान  करने में समर्थ है इस दरम्यान टोरेंट कंपनी द्वारा भी मजदूरों को लूटा जा रहा है जिससे नाराज मजदूरों ने स्वं.आनंद दिघे चौक पर इकठ्ठा होकर पावर बिल की होली जलाकर कंपनी का विरोध किया। इस अवसर पर कॉम्रेड. सुनील चव्हाण ,कॉम्रेड. कमला गट्टू,कॉम्रेड. बाबुराव करी, फुलचंद सरोज, कयूम खान,राजेश गौतम,ओम प्रकाश पटेल सहित असंख्य मजदूर मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट