नकबजनी और चोरी के मामले में संलिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार

राजगढ ।। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है जिला पुलिस कप्तान लगातार इस हेतु जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर जिले की पुलिस टीम अपराधियों की धरपकड़ हेतु प्रयासरत है और टीम को लगातार सफलता हासिल हो रही है। 

थाना कोतवाली राजगढ  में फरियादी रितेन्द्र चन्द्रावत जिला बैक्सीन अधिकारी राजगढ द्वारा बैक्सीन कार्यालय राजगढ से दो फ्रिजर कीमती 1,50,000 रूपये चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, 468/2020 धारा 457, 380 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं जनपद कार्यालय से चोरी गया मशरू का के संबंध में अपराध 57/2020 धारा 379 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया। दोनों ही मामलों में चोरी गया मशरू का एवं अपराधियों की पता रसी के हर संभव प्रयास किए गए, वही मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय पुलिस राजगढ श्री अंतरसिंह जमरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली राजगढ सुनील श्रीवास्तव द्वारा चोरी के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी अशरफ शाह पिता सत्तार शाह निवासी कालाखेत राजगढ एवं कालू फकीर पिता सफीक मोहम्मद निवासी कालाखेत राजगढ के कब्जे से बैक्सीन कार्यालय राजगढ की चोरी हुई दो फ्रिजर जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया साथ आरोपियों की निशानदेही पर जनपद कार्यालय राजगढ से चोरी हुई सैमसंग कंपनी की 55 ईच एलसीडी कीमती 55,000 हजार रूपये की जप्तकर आरोपी कालू फकीर एवं नाजिस पिता रईश खांन निवासी पुरा राजगढ को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयों के अन्य साथीदारानों की पुलिस तलाश कर रही हैं ।   
           
आरोपी गणों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सुनील श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक राहुल रायकवार, प्रआर 59 हरिपुरी गोस्वाोमी,प्रआर 676 सागरसिंह मीना, आर.355 वीरेन्द्र  यादव ,आर.296 दिनेश गुर्जर आर.78 अनिल नायक,आर.576 घनश्या म ,आर.520 ललित तोमर, आर.768 हरिओम रघुवंशी  सहित साईबर सैल से उनि.अवधेश सिंह तोमर ,आर. 252 शशांक यादव आर.831 रवि कुशवाह राजगढ की भी तकनीकी भूमिका रही ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट