
भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 10,017
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 20, 2020
- 888 views
◾शहर क्षेत्र 38 व ग्रामीण परिक्षेत्र 73 कुल 111 नये मरीज आज
◾शहर 01 व ग्रामीण 00 कुल आज 01 मौत आज
भिवंडी।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में वैश्विक महामारी " कोरोना " लगातार कहर बरपा रहा हैं। दिनों दिन मरीज़ों की संख्या तथा मृतकों की संख्या में वृद्धि होने से नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। जिला शासन व महानगर पालिका प्रशासन इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए अनेक उपाय योजना शुरू कर रखा है जिसके फलस्वरूप इस वैश्विक महामारी रोकने में काफी हद तक जिला शासन व प्रशासन सफल भी रहा है।
◾शहर परिसर की स्थिति :
आज 20 सितम्बर रविवार,38 नये मरीज पाऐ जाने से मरीज़ों की संख्या 4734 पर पहुँचा हैं.जिनमें आज 01 मरीज़ की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 300 पर पहुँचा चुका है.इसके साथ ही आज 22 लोग उपचार के दरम्यान ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये. जिसके कारण ठीक होने की कुल संख्या 4109 पर पहुँच चुका हैं.वही पर 325 संक्रमित लोगों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं।
◾ग्रामीण परिक्षेत्र की स्थिति:
ग्रामीण परिक्षेत्र में आज 73 नये मरीज़ मिलने से कुल मरीज़ों की संख्या 5283 पर पहुँचा। जिनमें आज 00 मरीज़ों की मृत्यु होने से मृत्यु संख्या 164 पर पहुँच चुका है.इसके साथ ही कुल 1084 लोगों का उपचार चल रह है.वही पर उपचार के दौरान 4035 लोग ठीक हो चुके है.परिसर के विभिन्न 253 क्षेत्रों को कंटनमेट जोन घोषित किया गया है।
◾कहां कितने मरीज आज मिले:
भिवंडी शहर में 38 तथा ग्रामीण परिसर के 73 जिनमें खारबांव कार्यक्षेत्र 14 ,दिवा अंजूर कार्यक्षेत्र 11,पडघा कार्यक्षेत्र 13,कोन गांव कार्यक्षेत्र अप्राप्त (कल -05) ,अनगांव कार्यक्षेत्र 07, चिंबीपाडा कार्यक्षेत्र 02, दाभाड कार्यक्षेत्र 09 व वज्रेश्वरी कार्यक्षेत्र 12 कुल 111 नयें मरीज़ आज मिले। इसके साथ ही भिवंडी शहर से आज 01 संक्रमित मरीज़ की मौत हुई है।
◾ठाणे जिला के भिवंडी तालुका में मरीज़ो की स्थिति:
शहर तथा ग्रामीण परिसर मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 10,017 पर पहुँच चुका हैं.जिनमें से 8144 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके है.464 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.इसके साथ ही 1409 लोगों का उपचार चल रहा है।
रिपोर्टर