भिवंडी जीलानी इमारत हादसा प्रकरण: बचाव कार्य समाप्त, कुल 38 शव बरामद तथा 25 जख्मियों की इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी

भिवंडी।।  भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक 03 अंर्तगत पटेल कंपाउड स्थित जीलानी बिल्डिंग हादसे में कुल मरने वालों की संख्या 38 पर पहुँचा है.इसके साथ इस हादसे में कुल 25 लोगों को जख्मी अवस्था में निकाला गया.जिनका इलाज IGM सहित विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इसके साथ 65 घंटे से ज्यादा चल रहा बचाव कार्य को आज NDRF तथा TDRF ने टीम ने समाप्त करने की घोषणा किया।
       
बतादें कि 21 सितम्बर सोमवार के तड़के 3:15 बजे पटेल कंपाउड स्थित घर नंबर 69 जीलानी बिल्डिंग ताश के पत्तों के समान धराशायी हो गयी थी.जिसमें कुल 24 फ्लैट थे.02 फ्लैट खाली थे। बाकी सभी फ्लैटों में लोग निवास करते थे। इस हादसे की जानकारी मनपा प्रशासन के आपातकालीन व्यवस्थापन विभाग के लगी वैसे ही विभाग प्रमुख फैसल तातली व अग्निशमन दल विभाग प्रमुख पवार ने घटना स्थल पर पहुँचकर रात के अंधेरे में बचाव कार्य शुरू कर दिया.इसके साथ ही ठाणे जिला स्थित NDRF व TDRF टीम को इस हादसे की जानकारी दी. जिसके कारण समय पहुँचकर मनपा कर्मचारियों सहित NDRF व TDRF ने मलवे में दबे 25 लोगों को बाहर निकाल लिया. इसके साथ लगातार 65 घंटे से ज्यादा कड़ी मशक्कत के बाद 38 शवो को बरामद किया गया.आज सुबह 11: 30 बजे तक इस बचाव कार्य को पूरा कर लिया गया.भिवंडी मनपा की मदद करने पर महानगर पालिका आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया ने NDRF व TDRF के प्रमुख संतोष कदम को प्रशस्तिपत्र देकर सभी जवानों का अभिवादन किया.वही पर आयुक्त ने जवानों का आभार व्यक्त किया. 
       

इस इमारत हादसे में कुल 38 लोगों की मृत्यु हुई है। जिनकी आत्माशांति के लिए पटेल कंपाउड स्थित जीलानी बिल्डिंग के पास पुलिस अधिकारी, मनपा कर्मचारियों व NDRF तथा TDRF के जवानों ने गुरुवार सुबह 11:30 बजे श्रद्धांजलि अर्पित किया.इस प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट