अंसारी शकील शिक्षण समिति सभापति व अंसारी वसीम ने उप सभापति का पदभार ग्रहण किया।

भिवंडी शहर।

भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत शिक्षण समिति द्वारा 97 स्कूल संचालित हैं ।उक्त रिक्त पद पर शिक्षण समिति सभापति के रूप में अंसारी शकील पापा व उप सभापति अंसारी वसीम ने  आज पदभार ग्रहण किया। शिक्षण समिति सभापति व  उप सभापति कार्यालय का उद्घाटन भिवंडी मनपा महापौर जावेद दलवी व भिवंडी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शोएब गुड्डू ने संयुक्त रूप से किया। उक्त अवसर पर महापौर जावेद दलवी ने दोनों को शुभकामनाएं दीं। वहीं शोएब गुड्डू ने पत्रकारों को बताया कि आज हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है कि शिक्षण समिति के सभापति व उप सभापति यह दोनों पद पर कांग्रेस के नगरसेवक विराजमान हुए हैं। भिवंडी मजदूर बहुल क्षेत्र है यहां भारी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग सपरिवार जीवन यापन करते हैं जिनके बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ ही बच्चों को अच्छे संस्कार भी दिया जाना अतिआवश्यक है। यह सत्य है कि प्राथमिक विद्यालय में अच्छी शिक्षा के साथ ही बच्चों को अच्छे संस्कार भी दिये जाते हैं जिससे बच्चों में अच्छा अनुपालन देखने को मिलता है, इमारत की बुनियाद जितनी मजबूत होगी उतना ही बडा मजबूत व सुंदर टावर निर्माण करना संभव होगा। इसी के माध्यम से सब पढें सब बढें के सपने को साकार करने के लिए हमारे सभापति व उप सभापति हरसंभव प्रयास करेंगे। गरीबों व मजदूरों के बच्चों को अच्छी व उत्तम शिक्षा देना ही हमारा लक्ष्य है। उक्त अवसर पर सभापति व उप सभापति ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे हम पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उक्त अवसर पर सभागृह नेता प्रशांत लाड, गटनेता हलीम अंसारी, पूर्व शिक्षण मंडल सभापति प्रदीप पप्पू राका, नगरसेवक खान मतलूब सरदार, अरूण राउत,परवेज मोमिन, गजानन शेटे, अशरफ खान मुन्ना,साजिद अशफाक खान, राहुल छगन पाटिल, पूर्व नगरसेवक मधुकर जगताप, हाजी नोमान खान,महमूद फारूकी, मेराज अंसारी, परवेज खान (पीके), ताज खान, जफर शेख,शकील अंसारी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर सभापति व उप सभापति को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया । 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट