भिवंडी के भैरव टेक्सटाइल में लगी आग। लाखों रुपये के कपड़ा जलकर राख।

भिवंडी।। शहर के नारपोली गांव शंकर डांईग के पास स्थित भैरव टेक्सटाइल में सुबह 10 बजे के दरम्यान अचानक आग लगी. जिसके कारण गोदाम में रखा लाखों रुपये के कपड़ा जलकर राख होने की घटना घटित हुई है।इसके साथ ही उस समय गोदाम में कोई मजदूर उपस्थित नहीं था जिसके कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. जैसे ही आग लगी इसकी सुचना भिवंडी मनपा के अग्निशमन विभाग को लगी.जिसके कारण घटना स्थल पर पहुँच कर आग पर काबू करने के प्रयास में अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने काम करना शुरू किया तथा अभी भी कुलिंग का काम शुरू है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट