
पुलिस ने तड़ीपार अपराधी को किया गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 27, 2020
- 680 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में अपराध रोकने के लिए पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने अपराधिक किस्म के लोगों को हद्द पार (तड़ीपार) करने के मुहिम शुरुआत किया है इसके साथ - साथ सभी पुलिस थानों में गश्त बढ़ाने के लिए दिशानिर्देश जारी किया है। इसी क्रम में शहर पुलिस स्टेशन अंर्तगत समदनगर में रहने वाले एक साल के लिए तड़ीपार आरोपी नसरुद्दीन लल्लन मोइनुद्दीन मोमिन (28) को शहर में घुमते हुए पुलिस ने पकड़ लिया। तड़ीपार के मुद्दत से पहले शहर में प्रवेश करने के कारण शहर पुलिस ने उसके खिलाफ भादंवि के कलम 142 प्रमाणे मामला दर्ज किया है। बतादें कि भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने मोमिन को एक साल के लिए ठाणे शहर, मुंबई, ग्रेटर मुंबई, पालघर, मुंबई उपनगरों, ठाणे जिला से तड़ीपार कर दिया था ।
रिपोर्टर