हुक्का पार्लर पर छापा, 05 गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के युवाओं में नशे की लत लगाने तथा उनका भविष्य खराब करने वाले कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिबंधित हुक्का पार्लर खोलकर अवैध रुप से कारोबार किया जा रहा है.हालांकि पुलिस इन पर अंकुश लगाने तथा समय समय पर कार्रवाई करने के बाद भी असामाजिक तत्वों द्वारा कई जगहों पर अब भी अवैध रुप से हुक्का पार्लर चलाऐ जा रहे है। जो अभिभावकों के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है।

भिवंडी शहर के शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत अवचित पाडा, तबेला के सामने स्थित कासीब चाय टी सेंटर में अवैध रुप से हुक्का पार्लर चलाने की जानकारी शांतिनगर पुलिस को प्राप्त हुई थी.गश्त पर निकले पुलिस सिपाही गणेश अनंता हरणे ने कासीब टी सेंटर के अंदर पतराशेड में हिमाशु मुलचंद्र जैस्वार (22) निवासी जोत्सनानगर नागांव को हुक्का पार्लर चलाते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. इसके साथ ही इस अवैध हुक्का पार्लर में हुक्का पीते हुए शाहबाज फहीम शेख (21) निवासी खाड़ीपार,फहीम हारुन अंसारी (20) निवासी संगम पाडा,नफीस लकाहू कुरेशी (19) निवासी अवचित पाडा और अनिस ननकू कुरेशी (21) निवासी अवचित पाडा को गिरफ्तार किया। 
     
पुलिस सिपाही गणेश अनंता हरणे ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में कासीब टी सेंटर के मालिक सहित हुक्का पी रहे 04 युवाओं कुल 05 लोगों के खिलाफ भादंवि के कलम 188,269, सह राष्ट्रीय व्यवस्थापन कायदा कलम 51(ब),सह सिगरेट व तंबाकू जन्य पदार्थ अधिनियम 2018 कलम 4,21(क) प्रमाणे मामला दर्ज करवाया है इसके साथ ही 4000 हजार रुपये कीमत के 04 हुक्का,1000 रुपये कीमत के विभिन्न मिश्रित तंबाकू और 350 रुपये कीमत के फाईल पेपर बाॅक्स कुल 5350 रुपये के मुद्देमाल भी जब्त किया है। गिरफ्तार पांचों आरोपी को CRPC कलम 41(1) प्रमाणे नोटिस देकर छोड़ दिया तथा बाद में पुलिस स्टेशन द्वारा बुलाऐ जाने पर हाजिर रहने के लिए आदेश दिया है इस वारदात की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट