
भिवंडी में गुटखा गोदाम पर छापा.एक लाख रुपये कीमत के गुटखा जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 01, 2020
- 750 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के मिल्लत नगर फरहान हाल के सामने स्थित एम.एच.आर्केड बिल्डिंग के पार्किंग जगह में निजामपुरा पुलिस ने 1 लाख 4 हजार 160 रुपये कीमत के विभिन्न कंपनियों के प्रतिबंधित गुटका का जखीरा बरामद किया है वहीं पर अवैध रूप से प्रतिबंधित गुटखा इकट्ठा करने के कारण मिल्लत नगर निवासी अरशद शहीद खान (32) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 273, 188 सहित अन्न सुरक्षा व मानदे कायदा 2006 के विभिन्न प्रचलित नियमों के अनुसार मामला दर्ज किया है। छापेमारी के दौरान अवैध रूप से रखा गया 104160 रुपए कीमत के प्रतिबंधित तंबाकू दिलबाग, पान मसाला, ए प्लस, बिग टोबेको, 1000 गोवा, शिखर गुटखा आदि कंपनियों के भारी मात्रा में गुटका भी बरामद किया गया है। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक दाभाडे कर रहे हैं ।
रिपोर्टर