भिवंडी सपा महिला पूर्व अध्यक्षा पर मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत साई बाबा मंदिर भंडारी कंपाउड निवासी संगीता कौशल कुमार तिवारी (50) ने सपा महिला पूर्व अध्यक्षा सुग्गी देवी लल्लन यादव के खिलाफ जबरन गाला कब्जा करने की शिकायत दर्ज करवाई है। नारपोली  पुलिस ने भादंवि के कलम 452 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भंडारी कंपाउंड नाका स्थित रामचंद्र होटल होटल के सामने घर नंबर 305/1 के ऊपरी मंजिल पर 05 नंबर गाला भाड़े पर लेकर पूर्व भिवंडी सपा महिला अध्यक्षता सुग्गी देवी यादव ने अपना कार्यालय खोल रखा था। इस कार्यालय के बगल में स्थित गला नंबर 4 की दीवार तोड़कर जबरन ऑफिस बना रखा था। गाला मालिकाना हक रखने वाली संगीता कौशल कुमार तिवारी ने अपनी संपत्ति कब्जा किए जाने के कारण नरपोली पुलिस स्टेशन में सुग्गी देवी लल्लन यादव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शिरसाट कर रहे है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट